Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़most powerful oneplus smartphone in india oneplus 10 pro 5g on discount up to 29000 rupees - Tech news hindi

सबसे पावरफुल OnePlus फोन पर ₹29 हजार की छूट, इतने सस्ते में नहीं खरीदा तो पछताएंगे

वनप्लस अगले महीने भारत में अपना फ्लैगशिप फोन OnePlus 11 5G लॉन्च करने जा रहा है। उससे पहले इसके मौजूदा सबसे पावरफुल फोन OnePlus 10 Pro 5G पर कुल 29,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 27 Jan 2023 06:28 PM
हमें फॉलो करें

OnePlus उन चुनिंदा टेक कंपनियों में से है, जिन्होंने प्रीमियम मार्केट में ऐपल और सैमसंग जैसे बड़े नामों को टक्कर देते हुए अपनी जगह बनाई है। यह टेक कंपनी 7 फरवरी को भारत में अपना बड़ा लॉन्च इवेंट करने जा रही है, जिसमें OnePlus 11 5G और OnePlus 11R 5G लॉन्च हो सकते हैं। इस लॉन्च से पहले आपको OnePlus 10 Pro 5G बंपर छूट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। 

चाइनीज टेक कंपनी के पास भारतीय मार्केट में स्मार्टफोन्स का बड़ा पोर्टफोलियो है लेकिन इसका सबसे पावरफुल फोन अभी OnePlus 10 Pro 5G है। इस डिवाइस के सक्सेसर के तौर पर इस साल कंपनी कोई 'प्रो' मॉडल नहीं लाएगी। अगर आपको धांसू डिस्प्ले से लेकर कैमरा तक की जरूरत है तो OnePlus 10 Pro 5G पर मिल रहा 29,000 रुपये का डिस्काउंट आपको खुश कर देगा। 

यह भी पढ़ें: सबसे पावरफुल प्रोसेसर वाला सबसे सस्ता फोन होगा OnePlus 11, सामने आ गई कीमत

बंपर डिस्काउंट पर ऐसे खरीदें OnePlus 10 Pro 5G
OnePlus 10 Pro के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 66,999 रुपये है लेकिन इसे 7 पर्सेंट की छूट के बाद अमेजन पर 61,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा ICICI बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करने वालों को 6,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद फोन की कीमत 55,999 रुपये रह जाएगी। अगली बड़ी छूट एक्सचेंज ऑफर के साथ मिल रही है। 

नया OnePlus 10 Pro 5G खरीदते वक्त पुराना फोन एक्सचेंज करने वालों को 18,050 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। यानी कि बैंक और एक्सचेंज ऑफर के बाद फोन की कीमत केवल 37,949 रुपये रह जाएगी। हालांकि, एक्सचेंज डिस्काफंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है। यह फोन एमराल्ड फॉरेस्ट और वॉल्केनिक ब्लैक कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। 

ऐसे हैं OnePlus 10 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस
वनप्लस के दमदार फोन में 6.7 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला QHD+ Fluid AMOLED डिस्प्ले LTPO सपोर्ट के साथ दिया गया है। इस फोन में दमदार परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ 12GB तक रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। डिवाइस में Android पर आधारित OxygenOS सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है। ऑथेंटिकेशन के लिए इस फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। 

कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में OIS सपोर्ट वाले 48MP Sony IMX 789 सेंसर के साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और 8MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 80W  SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। 

ऐप पर पढ़ें