फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सभारत में लॉन्च वनप्लस का सबसे सस्ता फोन OnePlus Nord N20 SE; कीमत 15 हजार भी नहीं

भारत में लॉन्च वनप्लस का सबसे सस्ता फोन OnePlus Nord N20 SE; कीमत 15 हजार भी नहीं

भारतीयों के लिए खुशखबरी। OnePlus ने चुपके से भारत में अपना सबसे सस्ता फोन लॉन्च कर दिया है। जी हां, OnePlus Nord N20 SE भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी कीमत 15 हजार रुपये से भी कम है।

भारत में लॉन्च वनप्लस का सबसे सस्ता फोन OnePlus Nord N20 SE; कीमत 15 हजार भी नहीं
Ashutosh Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 20 Nov 2022 10:47 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारतीयों के लिए खुशखबरी। OnePlus ने चुपके से भारत में अपना सबसे सस्ता फोन लॉन्च कर दिया है। जी हां, OnePlus Nord N20 SE भारत में लॉन्च हो गया है। कहा जा रहा है कि ये कंपनी का आब तक का सबसे सस्ता फोन है, जिसकी कीमत 15000 रुपये से भी कम है। वनप्लस का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन दो बड़ी ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart पर भी लिस्ट हो गया है। हालांकि कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर इसके बारे में कोई जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। आपको बता दें कि  OnePlus Nord N20 SE अगस्त महीने में ही ग्लोबली लॉन्च किया गया था। उस समय फोन की कीमत 178.49 डॉलर यानी 14,500 रुपये थी। इससे पहले वनप्लस ने कभी भी इंडिया में N सीरीज का कोई भी स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है। आइए जानते हैं नए वनप्लस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ...

यह भी पढ़ें-₹29999 में मिल रहा 60 हजार का 5G iPhone 12; ऑफर बस आज रात तक

OnePlus Nord N20 SE मं क्या है खास
नया स्मार्टफोन में 6.56 इंच का एलसीडी है जो 1612x720 पिक्सल के HD+रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। फोन ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो G35 चिप के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 4GB रैम साथ आता है जिसमें 64GB का इंटरनल स्टोरेज और माइक्रो एसडी कार्ड भी होता है। 

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और एलइडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। Nord N20 SE में 5000mAh बैटरी है, जो 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। सेफ्टी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है, जो पावर बटन का भी काम करता है। फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड है जो ऑक्सीजन OS 12.1 पर काम करता है।

यह भी पढ़ें-अब आपकी WhatsApp चैट में कोई नहीं कर पाएगा तांका-झांकी, आ रहा ये शानदार फीचर

Nord 20 SE की कीमत और उपलब्धता
फोन को अमेजन और फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया गया है। फ्लिपकार्ट पर फोन के 4GB+64GB वेरिएंट की शुरुआती कीमत 14,990 रुपये है जबकि अमेजन पर फोन 14,588 रुपये कीमक के साथ लिस्टेड है। फोन दोनों प्लेटफॉर्म पर दो कलर ऑप्शन- ब्लू ओएसिस और सिलेस्टियल ब्लैक में खरीदने के लिए उपलब्ध है। अगर देखा जाए, तो इस कीमत के साथ ये कंपनी का अब तक का सबसे सस्ता फोन है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें