Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़more than 2 crore people bought this 4g samsung phone now price just rs 11649 - Tech news hindi

2 करोड़ लोगों ने खरीद डाला यह 4G Samsung स्मार्टफोन, ऑफर में मिल रहा ₹11649 का

हाल ही में Canalys ने 2023 में दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी की थी। इसे टॉप-10 की लिस्ट में सैमसंग के तीन स्मार्टफोन Galaxy A14 4G, Galaxy A54 5G और Galaxy A14 5G हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 Feb 2024 04:29 PM
share Share
Follow Us on
2 करोड़ लोगों ने खरीद डाला यह 4G Samsung स्मार्टफोन, ऑफर में मिल रहा ₹11649 का

अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन कंफ्यूज हैं कि किसे खरीदा जाए, तो आज हम आपको एक ऐसे 4G फोन के बारे में बता रहे हैं, जिसे दुनियाभर में सबसे ज्यादा खरीदा गया है। दरअसल, हाल ही में Canalys ने 2023 में दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी की थी। इसे टॉप-10 की लिस्ट में सैमसंग के तीन स्मार्टफोन Galaxy A14 4G, Galaxy A54 5G और Galaxy A14 5G शामिल थे। 

लिस्ट में 2.1 करोड़ यूनिट्स के साथ Galaxy A14 4G छठे स्थान पर, 20 करोड़ यूनिट्स के साथ Galaxy A54 5G 8वें स्थान पर और 1.9 करोड़ यूनिट्स के साथ Galaxy A14 5G 9वें स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। यानी 2023 गैलेक्सी A14 4G, सैमसंग का सबसे ज्यादा बिकने वाला 4G फोन था। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में...

Samsung Galaxy A14 4G की कीमत और स्पेसिफिकेशन
इस समय ऑफिशियल साइट पर Galaxy A14 4G का 4GB+64GB वेरिएंट 12,999 रुपये में और 4GB+128GB वेरिएंट 13,999 रुपये में मिल रहा है। वैलेंटाइन डे सेल में मिल रहे ऑफर के बाद आप इसके 4GB+64GB वेरिएंट को 11,649 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि सेल कुछ ही घंटों में समाप्त होने वाली है।

फोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन रियर कैमरे (50MP+5MP+2MP) हैं। सेल्फी के लिए, फोन में 13MP का लेंस है। फोन टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है और इसमें 3.5 एमएम का ऑडियो जैक भी है। फोन में एनएफसी का सपोर्ट नहीं मिलता है। इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.1, वाई-फाई 802.11 और जीपीएस का सपोर्ट भी मिल जाता है। फोन में 5000 एमएएच बैटरी है और कंपनी का दावा है कि फोन में 96 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक टाइम मिलता है।

Samsung Galaxy A14 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन
ऑफिशियल साइट पर Galaxy A14 4G+64GB वेरिएंट 14,499 रुपये में, 4G+128GB वेरिएंट 15,499 रुपये में, 6GB+128GB वेरिएंट 16,999 रुपये में और 8GB+128GB वेरिएंट 18,999 रुपये में मिल रहा है। वैलेंटाइन डे सेल में मिल रहे ऑफर के तहत इसके 4GB रैम मॉडल को 13,149 रुपये में, 6GB रैम मॉडल को 15,649 रुपये में और 8GB रैम मॉडल को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन रियर कैमरे (50MP+2MP+2MP) हैं। सेल्फी के लिए, फोन में 13MP का लेंस है। बाकी के लगभग सारे स्पेक्स 4G मॉडल के समान हैं। फोन टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है और इसमें 3.5 एमएम का ऑडियो जैक भी है। फोन में एनएफसी का सपोर्ट नहीं मिलता है। इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.1, वाई-फाई 802.11 और जीपीएस का सपोर्ट भी मिल जाता है। फोन में 5000 एमएएच बैटरी है।

Samsung Galaxy A54 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन
ऑफिशियल साइट पर Galaxy A54 4G का 8GB+128GB वेरिएंट 35,499 रुपये में और 8GB+256GB वेरिएंट 37,499 रुपये में मिल रह है। बता दें कि लॉन्च के समय, 128GB मॉडल की कीमत 38,999 रुपये और 256GB मॉडल की कीमत 40,999 रुपये थी। यानी दोनों ही मॉडल फिलहाल 3500 रुपये तक सस्ते मिल रहे हैं। 

फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। फोन एक्सीनॉस 1380 चिपसेट से लैस है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में तीन रियर कैमरे (50MP+12MP+5MP) हैं और सेल्फी के लिए भी फोन में 32MP का लेंस है। फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है। फोन में टाइप-सी पोर्ट, एनएफसी, जीपीएस जैसे फीचर्स का सपोर्ट भी मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें