Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़More than 10000 units of Motorola Edge S Sold within just two minutes

2 मिनट में ही बिके 10 हजार से ज्यादा Motorola Edge S फोन, 6 कैमरों से है लैस

मोटोरोला (Motorola) के हाल में लॉन्च हुए एक स्मार्टफोन को पहली ही सेल में शानदार रिस्पॉन्स मिला है। यह स्मार्टफोन Motorola Edge S है। मोटोरोला ने कुछ दिन पहले ही क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से...

2 मिनट में ही बिके 10 हजार से ज्यादा Motorola Edge S फोन, 6 कैमरों से है लैस
Vishnu लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 3 Feb 2021 07:50 PM
हमें फॉलो करें

मोटोरोला (Motorola) के हाल में लॉन्च हुए एक स्मार्टफोन को पहली ही सेल में शानदार रिस्पॉन्स मिला है। यह स्मार्टफोन Motorola Edge S है। मोटोरोला ने कुछ दिन पहले ही क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किया था। यह फोन बुधवार को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध हुआ था। कंपनी ने बताया है कि पहली सेल में 2 मिनट के भीतर ही 10,000 से ज्यादा Motorola Edge S स्मार्टफोन बिक गए। 
 

इतनी है मोटोरोला के इस स्मार्टफोन की कीमत
मोटोरोला एज एस (Motorola Edge S) स्मार्टफोन एमरल्ड ग्लेज और एमरल्ड लाइट इन 2 कलर ऑप्शंस में आया है। मोटोरोला का यह फोन 3 वेरियंट में आया है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,999 युआन (करीब 22,500 रुपये) है। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2,399 युआन (करीब 27,000 रुपये) है। जबकि 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2,799 युआन (करीब 31,500 रुपये) है।

 


 


कुछ ऐसे हैं मोटोरोला के इस फोन के स्पेसिफिकेशंस
Motorola Edge S स्मार्टफोन में 6.7 इंच का LCC डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 2520 x 1080 पिक्सल है। स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है और इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। मोटोरोला का यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ आया है। यह इस नए चिपसेट के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। मोटोरोला का यह फोन लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड MY UI कस्टम इंटरफेस पर चलता है। 


फोन में दिए गए हैं कुल 6 कैमरे 
मोटोरोला के इस फोन के बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। यानी, फोन के पीछे 4 कैमरे दिए गए हैं। फोन में मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के पीछे 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग लेंस और एक ToF कैमरा लेंस दिया गया है। फोन के फ्रंट में भी दो कैमरे दिए गए हैं। फ्रंट में एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। जबकि दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ऐप पर पढ़ें