हो जाएं सावधान! 28 दिन के FREE Recharge से जुड़ा ये ऑफर कर सकता आपको कंगाल
फेसबुक और व्हाट्सऐप पर आजकल एक मेसेज तेज़ी से वायरल हो रहा है। ये मेसेज फ्री में मोबाइस रिचार्ज देने का दावा कर रहा है। अगर आपके पास भी यह मेसेज आया है तो आज आपके लिए ये खबर पढ़ना बेहद ही जरूरी है।
Govt is giving Free Mobile Recharge: सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक और व्हाट्सऐप पर आजकल एक मेसेज तेज़ी से वायरल हो रहा है। ये मेसेज फ्री में मोबाइस रिचार्ज देने का दावा कर रहा है। मेसेज में लिखा है कि मोदी सरकार (Modi Government) देश के हर यूजर को फ्री में 239 रुपए का रिचार्ज ऑफर कर रही है। इस रिचार्ज की वेलिडिटी 28 दिनों की है। अगर आपके पास भी यह मेसेज आया है तो आज आपके लिए ये खबर पढ़ना बेहद ही जरूरी है।
ये भी पढ़ें:- आज की सबसे धांसू डील! 10,000 रुपये सस्ता हुआ 50MP कैमरा और 8GB रैम वाला ये लेटेस्ट 5G फोन
239 रुपये का रिचार्ज फ्री या नहीं?
वायरल हो रहे मेसेज की सच्चाई यह है कि सरकार की तरफ से ऐसा कोई भी प्लान ऑफर नहीं किया जा रहा जिसमें फ्री रिचार्ज की बात कही गई हो। वायरल हो रहा यह दावा पूरी तरह से फर्जी है। इस मेसेज में दिया गया एक लिंक आपको धोखाधड़ी करने वालों तक पहुंचाता है। अगर आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं तो आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं। वहीं पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्विटर पर घोषणा की कि यह मैसेज एकदम फर्जी है और सरकार ने इस तरह के किसी भी प्लान की घोषणा नहीं की है।
ये भी पढ़ें:- आ गई गजब की अंगूठी: UPI पेमेंट के लिए फोन और कार्ड की जरूरत कर देगी खत्म, अंगूठी से होगी Payment
फेक मेसेज से बचकर रहें
फेक मेसेज को पहचानना सीखें। किसी भी मेसेज में पैसों या गिफ्ट का लालच दिया जा रहा हो तो समझ लें की ये फेक मेसेज है। फेक मेसेज में आपको लिंक दिया गया होता है। इस लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपके अकाउंट से पैसा चोरी हो सकता है। मेसेज की लैंग्वेज पर ध्यान देना जरूरी। अगर किसी कंपनी की तरफ से कोई मेसेज आता है तो उसमें भाषा की गलती नहीं होती है। तो समझदारी से काम लें और अपने पैसों और निजी जानकारी को चोरी होने से बचाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।