Hindi NewsGadgets NewsMobiistar XQ Dual and Mobiistar CQ Selfie Focused Smartphones launched in india know price and specification

Mobiistar XQ Dual और CQ बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

मोबीस्टार नाम की कंपनी ने दो बजट स्मार्टफोन पेश किए हैं। इन फोन का नाम Mobiistar XQ Dual और CQ है। यह सेल्फी स्मार्टफोन हैं। मोबीस्टार के इन फोन की बिक्री ईकॉमर्स बाजार फ्लिपकार्ट पर 30 मई से शुरू कर...

Mobiistar XQ Dual और CQ बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
रोहित कुमार नई दिल्लीThu, 24 May 2018 02:04 PM
हमें फॉलो करें

मोबीस्टार नाम की कंपनी ने दो बजट स्मार्टफोन पेश किए हैं। इन फोन का नाम Mobiistar XQ Dual और CQ है। यह सेल्फी स्मार्टफोन हैं। मोबीस्टार के इन फोन की बिक्री ईकॉमर्स बाजार फ्लिपकार्ट पर 30 मई से शुरू कर दी जाएगी।  मोबीस्टार एक्सक्यू डुअल की कीमत 7,999 रुपये निर्धारित की गई है। वहीं सीक्यू की कीमत 4,999 रुपये है। 

mobiistar

Mobiistar XQ Dual के स्पेसिफिकेशन 
मोबीस्टार एक्सक्यू में 5.5 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.4 गीगाहर्ट्ज, एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा, एड्रीनो 505 जीपीयू, 3 जीबी रैम और 3000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।  कैमरे की बात करें तो इसके बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ आया है। सेल्फी के लिए डुअल फ्रंट कैमरे 13+8 मेगापिक्सल वाले हैं। 

मोबीस्टार सीक्यू के स्पेसिफिकेशन 
मोबीस्टार सीक्यू में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 3000 एमएएच की बैटरी और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ आता है। इस फोन के फ्रंट पर 13 मेगापिक्सल का सिंगल सेंसर है। बैक में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

ऐप पर पढ़ें