Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़mnet entry level unlimited broadband plan offer truly unlimited data with 75 mbps speed - Tech news hindi

गजब का ब्रॉडबैंड: कभी खत्म नहीं होगा डेटा, 75 Mbps स्पीड और इंस्टॉलेशन-राउटर भी FREE

डेटा खत्म होने का टेंशन खत्म! आज हम आपको एक ऐसे ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें वास्तक में अनलिमिटेड डेटा मिलता है। साफ शब्दों में कहें, तो आज जितना मर्जी उतना डेटा यूज कर पाएंगे।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 26 March 2023 11:15 PM
share Share
Follow Us on
गजब का ब्रॉडबैंड: कभी खत्म नहीं होगा डेटा, 75 Mbps स्पीड और इंस्टॉलेशन-राउटर भी FREE

डेटा खत्म होने का टेंशन खत्म! आज हम आपको एक ऐसे ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें वास्तक में अनलिमिटेड डेटा मिलता है। साफ शब्दों में कहें, तो आज जितना मर्जी उतना डेटा यूज कर पाएंगे। दरअसल, हमे बात कर रहे हैं, MNet Fiber Fast (एमनेट फाइबर फास्ट) के एंट्री लेवल अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान की। बता दें कि, एमनेट फाइबर फास्ट, भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थित एक लीडिंग अग्रणी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स में से एक है, जो उपभोक्ताओं और व्यवसायों को ब्रॉडबैंड सर्विसेस प्रदान करता है। एमनेट फाइबर फास्ट ने ग्राहकों के लिए नए अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए हैं। आइए अब एमनेट के एंट्री-लेवल अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान पर नजर डालते हैं।

एमनेट का सबसे सस्ता अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान
एमनेट फाइबर फास्ट ब्रॉडबैंड 850 रुपये का एक एंट्री-लेवल अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान प्रदान करता है। 850 रुपये एमनेट फाइबर फास्ट प्लान 75 Mbps तक की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा प्रदान करता है, और यह प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। एमनेट अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स और अपनी सर्विसेस के साथ वास्तव में अनलिमिटेड डेटा का दावा करता है।

ये भी पढ़ें- पूरे 1200 रुपये बचाएगा ये धांसू ब्रॉडबैंड, ऑफर 31 मार्च तक, ₹329 में मिलेगा 1000GB डेटा

एमनेट अपने लॉन्ग-टर्म पेमेंट्स जैसे हाफ-ईयरली और ईयरलीपेमेंट्स पर फ्री इंस्टॉलेशन, वाई-फाई राउटर और डिस्काउंट ऑफर करता है। इसके अलावा, एमनेट ने ओटीटी ऐड-ऑन की पेशकश भी शुरू की, जिसमें अमेजन प्राइम वीडियो, सोनीलिव, डिज्नी+हॉटस्टार, जी5 और वूट सर्विसे शामिल हैं।

एमनेट के सबसे सस्ता लिमिटेड डेटा ब्रॉडबैंड प्लान
इसके अलावा, एमनेट फाइबर फास्ट ब्रॉडबैंड डिसेंट यूसेज के लिए एक एक्सीलेंट, मिनिमल और न्यूनतम और सबसे सस्ता एंट्री-लेवल लिमिटेड डेटा ब्रॉडबैंड प्लान भी प्रदान करता है। एमनेट 350 रुपये ब्रॉडबैंड प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 5GB डेटा 30 Mbps तक की स्पीड के साथ प्रदान करता है। यह लिमिटेड डेटा प्लान ग्राहकों को 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 24 घंटे के लिए 5GB डेटा प्रदान करता है, यानी प्लान में कुल 150GB डेटा मिलता है।

ध्यान रहे कि एमनेट फाइबर फास्ट ब्रॉडबैंड सर्विसेस गुवाहाटी, तेजपुर, बोंगाईगांव, नागांव, शिलांग और अन्य क्षेत्रों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं।

(स्टोरी क्रेडिट- टेलीकॉमटॉक)
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें