Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Mivi Unveils K7 TWS Earbuds launch AI-Enabled ENC and Dual-Mic System buy at rs 999 - Tech news hindi

1000 रुपए से कम में आ गए नॉन स्टॉप 60 घंटे चलने वाले Earbuds, मिलेगी क्रिस्टल क्लियर ऑडियो

कम बजट में नए ईयरबड्स खरीदने का है प्लान तो कोई बात नहीं, Mivi ग्राहकों के लिए 60 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने वाले सस्ते ईयरबड्स लेकर आया है। Mivi ने आज ईयरबड्स की नई K सीरीज लॉन्च की है।

1000 रुपए से कम में आ गए नॉन स्टॉप 60 घंटे चलने वाले Earbuds, मिलेगी क्रिस्टल क्लियर ऑडियो
Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 10 April 2023 11:10 AM
हमें फॉलो करें

कम बजट में नए ईयरबड्स खरीदने का है प्लान तो कोई बात नहीं, वियरेबल ब्रांड Mivi ग्राहकों के लिए 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने वाले सस्ते ईयरबड्स लेकर आया है। घरेलू कंपनी Mivi ने आज TWS ईयरबड्स की नई K सीरीज़ लॉन्च की है। K7 इस सीरीज का पहला लॉन्च किया गया ईयरबड है। Mivi K7 को कंपनी ने स्लिक और यूनिक  डिजाइन दी है। Mivi K7 TWS एआई आधारित न्वाइज कैंसिलेशन (ENC) सिस्टम के साथ आता है। इसके अलावा इसमें ऑडियो कोडेक AAC और SBC का सपोर्ट मिलता है।

 

ये भी पढ़ें:- ₹14000 से कम में खरीदें हूबहू iPhone 14 Pro जैसा फोन, लुक और डिजाइन कर देगा हैरान

 

Mivi DuoPods K7 की कीमत और कलर वैरिएंट 
मेक-इन-इंडिया ऑडियो कंपनी Mivi ने इन ईयरबड्स को पांच कलर्स में पेश किया गया है जिनमें ब्लैक, बिज, पिंक, ब्लू और ग्रीन कलर शामिल हैं। Mivi K7 TWS की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है। लेकिन इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत ईयरबड्स को कंपनी की साईट पर 999 रुपए में बेचा जा रहा है। ये ईयरबड्स फ्लिपकार्ट और Mivi वेबसाइट पर उपलब्ध है। 

 

Mivi DuoPods K7: फीचर्स
Mivi DuoPods K7 के साथ आप बेहतरीन ऑडियो  फ्रीडम का अनुभव ले सकते हैं जो Mivi के ट्रूली वायरलेस ईयरफोन लाइनअप में सबसे नया है। ये ईयरबड्स बढ़िया साउंड क्वालिटी, ब्लूटूथ 5.3 जो 10KM तक बिना रुके वायरलेस कनेक्टिविटी प्रदान करता है। ईयरबड्स ड्यूल माइक्रोफोन के साथ आते हैं, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-इनेबल हैं, जो शोर में भी क्रिस्टल-क्लियर एचडी कॉल प्रदान करते हैं।

 

Mivi DuoPods K7 केवल 10 मिनट में 500 मिनट चार्ज हो जाता है। आप इसके टाइप-सी केबल चार्जिंग की मदद से चार्ज कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आप अपने ईयरबड्स को जल्दी से रिचार्ज कर सकते हैं।

गेमिंग के शौकीनों के लिए, Mivi DuoPods K7 एक गेमिंग मोड प्रदान करता है जिसे बाएं ईयरबड पर ट्रिपल टैप से एक्टिव किया जा सकता है। यह मोड ऑडियो सिंक्रनाइज़ किए गए ऑडियो और वीडियो के साथ एक इमर्सिव गेमिंग अनुभव देता है।

इसके अलावा, Mivi DuoPods K7 वॉयस असिस्टेंस फीचर के साथ भी आता है जिसे राइट ईयरबड पर ट्रिपल टैप से एक्टिवेट किया जा सकता है। इससे आप म्यूजिक, कॉल आदि के हैंड्स-फ़्री कंट्रोल के लिए अपने फ़ोन के वॉइस असिस्टेंट को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें