Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Micromax Bharat 5 launched in Budget price

Micromax Bharat 5 बजट दाम में हुआ लॉन्च

स्वदेशी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स भारत में अपना नया स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स भारत 5 लॉन्च कर दिया है। इस हैंडसेट को गुड़गांव में आयोजित एक इवेंट में पेश किया गया। यह हैंडसेट 5000 एमएएच के...

Micromax Bharat 5 बजट दाम में हुआ लॉन्च
लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीFri, 1 Dec 2017 04:50 PM
हमें फॉलो करें

स्वदेशी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स भारत में अपना नया स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स भारत 5 लॉन्च कर दिया है। इस हैंडसेट को गुड़गांव में आयोजित एक इवेंट में पेश किया गया। यह हैंडसेट 5000 एमएएच के साथ आता है, जो फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

फोन के स्पेसिफिकेशन
भारत 5 स्मार्टफोन में 5.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1280X720 पिक्सल्स है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज का मीडिया टेक MT6737 क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 1 जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।  

एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर रन करने वाले इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा लगा है। यह 22 क्षेत्रीय भाषाओं का सपॉर्ट करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी ओटीजी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट सपॉर्ट करता है। यह 7 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वोडाफोन लॉन्च ऑफर के तहत इस हैंडसेट के साथ 50जीबी डेटा फ्री दे रहा है। सिर्फ ब्लैक कलर में उपलब्ध होने वाले इस फोन की कीमत 5,555 रुपये है। 

ऐप पर पढ़ें