Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़MI10 and MI10T launch live update know the price and specifications here

आज भारत में लॉन्च होंगे MI10 और MI10T, यहां जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

टेक कंपनी शाओमी आज भारत में अपने दो स्मार्टफोन MI10 और MI10T लॉन्च करने जा रही है। कंपनी लाइफ इवेंट के जरिए दोनों स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।कंपनी के यूट्यूब पर ट्विटर पर जाकर इवेंट का लाइव स्ट्रीम देखा...

Nootan Vaindel लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 Oct 2020 09:50 AM
हमें फॉलो करें

टेक कंपनी शाओमी आज भारत में अपने दो स्मार्टफोन MI10 और MI10T लॉन्च करने जा रही है। कंपनी लाइफ इवेंट के जरिए दोनों स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।कंपनी के यूट्यूब पर ट्विटर पर जाकर इवेंट का लाइव स्ट्रीम देखा जा सकता है। ये वर्चुअल इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा। आप बाकी अपडेट्स से जुड़े रहने के लिए ट्विटर पर जाकर शाओमी का आधिकारि पेज भी देख सकते  हैं। इस महीने की शुरुआत में कंपनी यूरोप में MI10 सीरीज को पहले ही लॉन्च कर चुकी है। लेकिन संभावित रूप से कंपनी भारत में सिर्फ MI10 और MI10T लॉन्च करेगी। 
Mi 10T और Mi 10T Pro
Xiaomi का Mi 10T और Mi 10T Pro 20:6.67-इंच DotDisplay , 9 आस्पेक्ट रेश्यो, फुल HD + रेजोल्यूशन, 450nits ब्राइटनेस, और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। दोनों स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं। Mi 10T 6GB + 128GB और 8GB + 128GB रैम और स्टोरेज कॉम्बिनेशन में आता है। प्रो संस्करण 8GB + 128GB और 8GB + 256GB रैम और स्टोरेज के कॉम्बीनेशन में आता है। दोनों फोन में अलग-अलग कैमरा स्पेसिफिकेशन हैं। Mi 10T के ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप में 64-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर, 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है।

यह भी पढ़ें-iPhone 12 Pro में होगी 6जीबी और iPhone 12, iPhone 12 Mini को मिलेगी 4 जीबी रैम
प्रो संस्करण 108-मेगापिक्सेल वाइड-एंगल सेंसर, 13-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर, और 5-मेगापिक्सेल मैक्रो सेंसर के साथ आता है। Mi 10T और Mi 10T Pro 20-मेगापिक्सल के इन-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा के साथ आते हैं।  अन्य सामान्य विशेषताओं में 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, वाई-फाई 6, डुअल-सिम सपोर्ट और मल्टी-फंक्शनल एनएफसी के साथ 5,000mAh की बैटरी शामिल है। Mi 10T Pro कॉस्मिक ब्लैक, लूनर सिल्वर और ऑरोरा ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। इसकी शुरुआती कीमत लगभग 51,700 रुपये होगी। Mi 10T कॉस्मिक ब्लैक और लूनर सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 43000 रुपये हो सकती है।

ऐप पर पढ़ें