Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Mi Notebook 14 and Mi Notebook 14 Horizon Edition launched in India know everything

Mi Notebook 14 और Mi Notebook 14 Horizon Edition भारत में लॉन्च

भारत में चीनी कंपनी ने पहली बार लैपटॉप के सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं, जिनके नाम Mi Notebook 14 और Mi Notebook 14 Horizon Edition हैं। मी नोटबुक 14 और मी नोटबुक 14 होराइजन एडिशन लैपटॉप...

Rohit लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्ली Fri, 12 June 2020 05:51 PM
हमें फॉलो करें

भारत में चीनी कंपनी ने पहली बार लैपटॉप के सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं, जिनके नाम Mi Notebook 14 और Mi Notebook 14 Horizon Edition हैं। मी नोटबुक 14 और मी नोटबुक 14 होराइजन एडिशन लैपटॉप 10th Gen Intel Core प्रोसेसर पर काम करते हैं और इनमें वैकल्पिक एनवीडिया जीर्स ग्राफिक्स शामिल हैं। इसका एक मुख्य आकर्षक पतले बेजेल भी हैं। कंपनी ने  मी नोटबुक मॉडल पर मी ब्लेज अनलॉक फंग्शनेलिटी भी दी है, जो पासवर्ड डाले बिना, अपने डिवाइस पर अपना मी बैंड 3 या मी बैंड 4 रखकर सिस्टम को अनलॉक करने का मौका देता है।

क्या है कीमत 
भारत में मी नोटबुक 14 के 256जीबी एसएसडी मॉडल की कीमत 41,999 रुपये रखी गई है जबकि 512 जीबी एसएसडी मॉडल की कीमत 44999 रुपये रखी गई है। वहीं, एनवीडिया जीपीयू वाले मॉडल की कीमत 47,999 रुपये निर्धारित की गई है। इस ध्यान रखें कि यह सभी कीमतें प्रमोशन हैं 16 जुलाई तक वैध हैं। 

Mi Notebook 14 specifications
मी नोटबुक 14 में  14-इंच का फुल-एचडी  डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1,920x1,080 पिक्सल है। डिस्प्ले कि किनारों पर  3 मिलीमीटर पतले बेजल दिए गए हैं। ध्यान रखें कि इसमें इनबिल्ट वेबकैम नहीं है, कंपनी बॉक्स के अंदर एक यूएसबी वेबकैम देती है। कंपनी का दावा है कि इस नोटबुक के एक बार चार्ज करने के बाद यह 10 घंटे का बैकअप देती है। यह विंडोज 10 होम पर चलता है।

Mi Notebook 14 Horizon Edition specifications
मी नोटबुक 14 होराइजन एडिशन भी विंडोज 10 होम पर काम करती है। इसमें 14 इंच का फुल एचडी एँटी ग्लेयर डिस्प्ले है, जो 91 फीसदी बॉडी रेश्यो  के साथ आता है। यह डिस्प्ले 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 178 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ आता है। कंपनी ने इसमें 10वीं पीढ़ी का इंटेल आई5-10210यू और इंटेल कोर आई7-10510यू प्रोसेसर के विकल्प दिया है। ऑनबोर्ड ग्राफिक्स या एनवीडिया जीफोर्स एमएक्स350 जीपीयू और 8 जीबी डीडीआर4 रैम के साथ आते हैं। लैपटॉप में 3,000 एमबी प्रति सेकंड की बैंडविड्थ के साथ 512  जीबी तक NVMe M.2 एसएसडी दी गई है। होराइजल एडिशन पर एक मटैलिक चेसिस दी है, जिसमें एल्यूमीनियम और मैग्रीशियम अलॉय का फ्रेमवर्क है। 
 

ऐप पर पढ़ें