Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Mi Band 6 to come with GPS alexa voice support check launching date other specifications

आ रहा Xiaomi का नया फिटनेस बैंड Mi Band 6, लॉन्च से पहले लीक हुई शानदार फीचर्स की लिस्ट

स्मार्टफ़ोन मार्केट में अपनी पकड़ बनाने के बाद Xiaomi अब दूसरे सेगमेंट पर भी काम कर रही है। इसी कड़ी में कंपनी अब फिटनेस बैंड अपग्रेडेशन की तैयारी कर रही है। पिछले साल Mi Band 5 को ग्लोबली लॉन्च कर चुकी...

आ रहा Xiaomi का नया फिटनेस बैंड Mi Band 6, लॉन्च से पहले लीक हुई शानदार फीचर्स की लिस्ट
Himani Gupta लाइव हिंदुस्तान , नई दिल्लीWed, 27 Jan 2021 12:37 PM
हमें फॉलो करें

स्मार्टफ़ोन मार्केट में अपनी पकड़ बनाने के बाद Xiaomi अब दूसरे सेगमेंट पर भी काम कर रही है। इसी कड़ी में कंपनी अब फिटनेस बैंड अपग्रेडेशन की तैयारी कर रही है। पिछले साल Mi Band 5 को ग्लोबली लॉन्च कर चुकी Xiaomi अब इसके अपग्रेडेड वर्जन Mi Band 6 को पेश करने की तैयारी कर रही है। Mi Band 6 को कंपनी GPS रिसीवर और स्मार्ट होम सपोर्ट जैसे अपग्रेड्स के साथ लाने की तैयारी कर रही है। Mi Band 6 को ज़ेप ऐप (Zepp App) पर देखा गया है। रिपोर्ट के अनुसार Mi Band 6 दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा यह NFC और नॉन-NFC वेरिएंट होगा। 

 

 

Mi Band 6 के संभावित स्पेसिफिकेशन 
>> Mi Band 6 की बात करें तो यूजर्स को इस बैंड में बिल्ट-इन ऑक्सीमीटर, जीपीएस और एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलेगा। 

>> साथ ही इस फिटनेस बैंड में हाई-रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया जाएगा।   

>> Mi Band 6 में 30 स्पोर्ट्स मोड आ सकते हैं, जिनमें जूम्बा और किक बॉक्सिंग जैसे स्पोर्ट शामिल होंगे। 

>> इस फिटनेस बैंड में पावरफुल बैटरी मिल सकती है, जो सिंगल चार्ज में 10 घंटे से ज्यादा का बैकअप प्रदान करेगी। 

>> Mi Band 6 में टाइम मैनेजमेंट का एक फीचर मिलेगा। जिसके तहत यूजर 25 मिनट तक के लिए सभी नोटिफिकेशन को म्यूट कर सकेगा। 

 

>> इस बैंड से यूजर्स को अपना स्लीप डेटा देखने का मौका भी मिल सकता है। 

>> Mi Band 6 का सबसे बड़ा अपग्रेड स्मार्ट होम डिवाइस से जुड़ा है। यूजर इस के जरिये स्मार्ट होम डिवाइस को भी चला सकेंगे। 

 

Mi Band 6 की संभावित लॉन्चिंग डेट 
Xiaomi ने Mi Band 6 की आधिकारिक लॉन्चिंग और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिटनेस बैंड को जून 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। 

ऐप पर पढ़ें