Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Mi 11X Pro Pre-Orders Begin in India Today know Price discount Offers and Specifications

108MP कैमरे वाले जबरदस्त फोन Mi 11X Pro को प्री-आर्डर करने का मौका, मिल रहा ₹4000 सस्ता

Xiaomi ने कल शुक्रवार को Mi 11X Pro को भारत में लॉन्च किया था। यह फोन कंपनी का कम रेंज में आकर्षक फीचर वाला फोन है। अगर आप इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आज से आप इसे प्री बुक कर सकते...

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Sat, 24 April 2021 03:37 PM
हमें फॉलो करें

Xiaomi ने कल शुक्रवार को Mi 11X Pro को भारत में लॉन्च किया था। यह फोन कंपनी का कम रेंज में आकर्षक फीचर वाला फोन है। अगर आप इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आज से आप इसे प्री बुक कर सकते हैं और शिपिंग शुरू होने पर जल्द डिलीवरी भी  करवा सकते हैं। फोन को आप भारत में Amazon.in और Mi.com से प्री आर्डर कर सकते हैं। Mi 11X प्रो की खासियत की बात करें तो इस फोन में आपको 108 मेगापिक्सल का कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC प्रोसेसर मिलेगा। 

 

ये भी पढ़ें:- WhatsApp में आया कमाल का फीचर, अब अपने हिसाब से बदल सकेंगे Voice Message की स्पीड


Mi 11X Pro की कीमत और डिस्काउंट ऑफर्स 
Mi 11X Pro के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत भारत में 39,990 रुपये रखी गई है। वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। इस फोन को आप  सेलेस्टियल सिल्वर, कॉस्मिक ब्लैक और फ्रॉस्टी व्हाइट कलर में खरीद सकते हैं। लॉन्च ऑफर में Mi.com और Amazon.in पर HDFC क्रेडिट कार्ड और EMI से फोन को खरीदने पर आपको 4,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। वहीं 12 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी आप इस फोन को खरीद सकते है। इसके अलावा अमेजन से अपने दूसरे फोन के एक्सचेंज पर आपको 19,250 रुपये तक का फायदा हो सकता है। 

 

Xiaomi Mi 11X Pro के स्पेशिफिकेशन 
इस फ़ोन में 6.67 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। यह डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट। प्रोसेसर की बात की जाए तो Mi 11X Pro में Adreno 660 GPU के साथ Snapdragon 888 SoC प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस फोन में 8GB RAM और 256GGB स्टोरेज दी गई है। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो Mi 11X Pro में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। अल्ट्रा वाइड के साथ 8 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो कि सेल्फी और वीडियो कॉल में बेहतरीन है।

ऐप पर पढ़ें