फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सMeta ने किया बड़ा ऐलान! 3 दिन ऑफिस आना जरूरी, नहीं आने वालों को निकाल रही कंपनी

Meta ने किया बड़ा ऐलान! 3 दिन ऑफिस आना जरूरी, नहीं आने वालों को निकाल रही कंपनी

फेसबुक की मूल कंपनी Meta के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इम्प्लॉईज के ऑफिस आने के संबंध में एक नया रूल जारी की है। हर हफ्ते सप्ताह तीन दिन ऑफिस नहीं आने वाले इम्प्लॉईज नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा।

Meta ने किया बड़ा ऐलान! 3 दिन ऑफिस आना जरूरी, नहीं आने वालों को निकाल रही कंपनी
Himani Guptaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 21 Aug 2023 04:35 PM
ऐप पर पढ़ें

फेसबुक की मूल कंपनी Meta के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इम्प्लॉईज के ऑफिस आने के संबंध में एक नया रूल जारी की है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हर हफ्ते सप्ताह तीन दिन ऑफिस नहीं आने वाले इम्प्लॉईज नौकरी से बर्खास्तगी के जोखिम का सामना करना पड़ सकता है।

मेटा में प्रमुख संभालने वाली लोरी गोलेर द्वारा भेजे गए एक ईमेल में, कर्मचारियों को याद दिलाया गया कि... "5 सितंबर से, कार्यालय में नियुक्त लोगों को प्रति सप्ताह कम से कम तीन दिन व्यक्तिगत रूप से बिताने होंगे स्वस्थ रिश्तों और मजबूत सहयोग को बढ़ावा देने के लिए ये कदम उठाया गया है, "न्यूयॉर्क पोस्ट ने रिपोर्ट किया।

 

Jio यूजर्स की मौज! इन Plans के साथ से पहले की तरह Free में चलेगा Netflix

 

मेमो में कहा गया है कि कंपनी की अन्य नीतियों की तरह, बार-बार उल्लंघन करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है, जिसमें परफॉर्मेंस रेटिंग में गिरावट और बहुत कुछ शामिल है। इसके अलावा दूर के कर्मचारियों को सलाह दी गई है कि वे अपने कार्यालय दौरे को हर दो महीने में चार दिनों से अधिक न सीमित करें, जब तक कि कोई जरूरी कारण न हो।


फेसबुक और इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा वर्तमान में सीईओ मार्क जुकरबर्ग के निर्देश के अनुसार "year of efficiency" से गुजर रही है, जिसका उद्देश्य लागत कम करना और कंपनी के संचालन को स्ट्रीमलाइन करना है। इन लागत-कटौती के हिस्से के रूप में, लगभग 21,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है, जो फेसबुक और इंस्टाग्राम के कुल कार्यबल का लगभग एक चौथाई है।

 

Motorola के जबरदस्त 5G फोन की जल्द होगी एंट्री, दमदार कैमरा-बैटरी फीचर्स हुए लीक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें