Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Meizu M16T and Meizu M16th to be launched in India on December 5

Meizu M16T और Meizu M16th भारत में कल होंगे लॉन्च

चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी मेजु भारतीय बाजार में लंबे समय बाद  वापसी करने वाली है। 5 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित इवेंट के दौरान कंपनी फ्लैगशिप हैंडसेट Meizu M16th और बजट स्मार्टफोन Meizu M6T...

Meizu M16T और Meizu M16th भारत में कल होंगे लॉन्च
लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्ली Tue, 4 Dec 2018 04:59 PM
हमें फॉलो करें

चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी मेजु भारतीय बाजार में लंबे समय बाद  वापसी करने वाली है। 5 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित इवेंट के दौरान कंपनी फ्लैगशिप हैंडसेट Meizu M16th और बजट स्मार्टफोन Meizu M6T को लॉन्च करेगी। इन दोनों हैंडसेट के अलावा एक तीसरा मिड-रेंज स्मार्टफोन भी उतारा जाएगा, जिसकी जानकारी नहीं है। मेजु ने पिछले साल भारत में Meizu M5 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था।

Meizu 16th के प्रमुख फीचर की बात करें तो यह हैंडसेट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और एमचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इस साल अगस्त में Meizu 16th को चीन में Meizu 16 नाम से उतारा गया था।

Meizu 16 के साथ Meizu 16 Plus को भी लॉन्च किया गया था। चीनी मार्केट में Meizu 16 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2,698 चीनी युआन (करीब 27,100 रुपये) में बेचा जाता है। Meizu 16 Plus के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,198 चीनी युआन (करीब 32,100 रुपये) है। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3,498 चीनी युआन (करीब 35,100 रुपये) में बेचा जाता है। 
 

ऐप पर पढ़ें