फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्ससपना नहीं हकीकत: मात्र ₹10,999 में खरीदें 43 इंच का Smart TV, मिलेगा 4K डिस्प्ले; इन 3 मॉडल पर बंपर छूट

सपना नहीं हकीकत: मात्र ₹10,999 में खरीदें 43 इंच का Smart TV, मिलेगा 4K डिस्प्ले; इन 3 मॉडल पर बंपर छूट

हर किसी का सपना होता है कि उनके घर बड़ा सा Smart TV हो, जिसमें वे फैमिली के साथ सुकून से बैठकर मूवी और शो का मजा लें। लेकिन बड़ा स्मार्ट टीवी काफी महंगा होता है, जो हर किसी के बजट में नहीं होता।...

सपना नहीं हकीकत: मात्र ₹10,999 में खरीदें 43 इंच का Smart TV, मिलेगा 4K डिस्प्ले; इन 3 मॉडल पर बंपर छूट
Arpit Soniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 05 Feb 2022 08:47 PM
ऐप पर पढ़ें

हर किसी का सपना होता है कि उनके घर बड़ा सा Smart TV हो, जिसमें वे फैमिली के साथ सुकून से बैठकर मूवी और शो का मजा लें। लेकिन बड़ा स्मार्ट टीवी काफी महंगा होता है, जो हर किसी के बजट में नहीं होता। लेकिन अब आपका ये सपना सच हो सकता है। अगर आप भी स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन बजट कम है, तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बता रहा हैं कि कैसे आप 43 इंच का स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी मात्र 12 से 13 हजार रुपये में खरीद सकते हैं।

दरअसल, फ्लिपकार्ट पर स्मार्ट टीवी पर बैंक ऑफर के साथ बंपर डिस्काउंट मिल रहा है, जिनका लाभ उठाकर आप इन महंगे स्मार्ट टीवी को बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं। आज हम आपको तीन अलग-अलग ब्रांड्स के 43 इंच स्मार्ट टीवी मिल रही बंपर छूट के बारे में बता रहे हैं। चलिए शुरू करते हैं...

1. MarQ (43 inch) UHD (4K) LED Smart Android TV (43AAUHDM)

- जैसा की नाम से पता चल रहा है MarQ के इस 43 इंच स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी में अल्ट्रा एचडी (4K) LED डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा टीवी में गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट मिलता है। टीवी में 20W का साउंड आइटपुट मिलता है और इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है।

- फ्लिपकार्ट पर टीवी की एमआरपी ₹34999 लेकिन इसे 37% डिस्काउंट के साथ मात्र ₹21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। लेकिन ऑफर यहीं खत्म नहीं होता। टीवी पर कई बैंक ऑफर मिल रहे है, जिसमें चुनिंदा बैंक डिबेट और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1000 रुपये की अतिरिक्त छूट और मात्र ₹763 प्रतिमाह की शुरुआती ईएमआई समेत कई ऑफर्स शामिल हैं।

- टीवी पर ₹11000 तक के एक्सचेंज बोनस का भी लाभ उठाया जा सकता है। यानी अगर पुराना टीवी एक्सचेंज करना पर पूरे एक्सचेंज बोनस का लाभ मिल जाए, तो टीवी मात्र (₹21,999-₹11,000) 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- हर घर में होगा Smart TV: यहां चल रही है सेल, मिल रही है 70% तक की छूट

2. Thomson 9R PRO (43 inch) UHD (4K) LED Smart Android TV  (43PATH4545BL)


- थॉमसन के इस टीवी में भी 4K डिस्प्ले मिलता है। टीवी में HDR10+ सपोर्ट, 3 HDMI पोर्ट, 2 USB पोर्ट, 60Hz रिफ्रेश रेट और 40W का साउंड आउटपुट मिलता है। इसके अलावा इसमें भी गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट मिलता है।

- फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार टीवी की एमआरपी ₹33,999 रुपये है लेकिन सेल के दौरान आप इसे 29% की छूट के साथ ₹23,999 रुपये में खरीद सकते हैं। लेकिन ऑफर यहीं खत्म नहीं होता। टीवी को ₹832 प्रतिमाह की शुरुआती ईएमआई पर घर लाया जा सकता है और कई बैंक ऑफर का भी लाभ उठाया जा सकता है।

- टीवी पर ₹11000 तक के एक्सचेंज बोनस का भी लाभ उठाया जा सकता है। यानी अगर पुराना टीवी एक्सचेंज करना पर पूरे एक्सचेंज बोनस का लाभ मिल जाए, तो टीवी मात्र (₹23,999-₹11,000) 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Driving License में घर बैठे ऐसे चेंज करें एड्रेस: ना RTO जाने का झंझट, ना एजेंट का लफड़ा

3. Vu Premium (43 inch) FHD LED Smart Android TV  (43US)


- वीयू के इस 43 इंच स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी में फुल एचडी एलईडी डिस्प्ले मिलता है। टीवी में गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट मिलता है। इसके अलावा 24W का साउंड आउटपुट और 60Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलता है।

- फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार, टीवी की एमआरपी ₹40,000 है, लेकिन फिलहाल इसे 40% छूट के साथ मात्र ₹23,999 में खरीदा जा सकता है। लेकिन ऑफर यही खत्म नहीं होगा। टीवी को ₹832 प्रतिमाह की शुरुआती ईएमआई पर घर लाया जा सकता है और कई बैंक ऑफर का भी लाभ उठाया जा सकता है।

- टीवी पर ₹11000 तक के एक्सचेंज बोनस का भी लाभ उठाया जा सकता है। यानी अगर पुराना टीवी एक्सचेंज करना पर पूरे एक्सचेंज बोनस का लाभ मिल जाए, तो टीवी मात्र (₹23,999-₹11,000) 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।