Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Lumiford launches three Bluetooth headphones giving up to 12 hours of playback starting price 2599 rupee

भारत में लॉन्च हुए तीन वायरलेस हेडफोन, ₹2599 से शुरू है कीमत, एक बार चार्ज करने के बाद 12 घंटे चलेगा

लुमीफोर्ड (Lumiford) ने भारत में तीन नए वायरलेस हेडफोन को लॉन्च कर दिया है। इनको HD50, HD60 और HD70 के नाम से मार्केट में पेश किया गया है। इन तीनों हेडफोन का डिजाईन काफी आकर्षक है। लुमीफोर्ड हेडफोन...

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Wed, 17 Feb 2021 01:53 PM
हमें फॉलो करें

लुमीफोर्ड (Lumiford) ने भारत में तीन नए वायरलेस हेडफोन को लॉन्च कर दिया है। इनको HD50, HD60 और HD70 के नाम से मार्केट में पेश किया गया है। इन तीनों हेडफोन का डिजाईन काफी आकर्षक है। लुमीफोर्ड हेडफोन 40 mm एचडी ट्रू-बास ड्राइवर्स, पैसिव नॉइज कैंसलेशन और कई स्पेशल फीचर्स से लेस हैं। कंपनी का दावा है कि इनमें डिजाइन और टेक्नोलॉजी का सही बैलेंस देखने को मिलेगा। आइये आपको बताते हैं इन हेडफोन्स की कीमत और फीचर्स से जुड़ी सभी जानकारी।

 

Lumiford हेडफोन्स की कीमत 
>> Lumiford ने अपने HD50 हेडफोन की कीमत 2,599 रुपये रखी है। 
>> वहीं HD60 की कीमत 2,999 रुपये है।
>> Lumiford HD70 की कीमत इन तीनों में सबसे ज्यादा है इसकी कीमत 3,699 रुपये रखी है। 

 

 

 

Lumiford हेडफोन में मिलेंगे ये खास फीचर्स 
कनेक्टिविटी के लिए इसमें एडवांस्ड वायरलेस V5.0 कनेक्शन, 3.5mm Aux और FM सपोर्ट मिलता है। इन वायरलेस हेडफोन में 40mm एचडी ट्रू-बास ड्राइवर्स दिए गए हैं। Lumiford हेडफोन दोनों कानों को ठीक से कवर करके बेहतर साउंड का एक्सपीरिएंस देंगे। बैटरी की बात करें तो इन हेडफ़ोन में 400mAh की बैटरी दी गई हैं। कंपनी का दावा है कि इन्हें 2.5 घंटे चार्ज करके 12 घंटे तक म्यूजिक सुना जा सकता है। इसके साथ ही इन हेडफोन के साथ 150 घंटे तक का स्टेंडबाय टाइम मिल रहा है। 


 

ऐप पर पढ़ें