Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़List of Jio Airtel and Vi 365 days Validity Prepaid Plans cost of one day is less than 5 Rupees - Tech news hindi

सालभर फुर्सत: 365 दिन चलेंगे Jio, Vi और Airtel के ये प्लान, एक दिन का खर्च ₹5 से भी कम

भारत में टेलीकॉम ऑपरेटर्स अपने यूजर्स को उनकी जरूरत के हिसाब से कई तरह के प्रीपेड प्लान्स मुहैया कराते हैं। कुछ प्लान ज्यादा डेटा प्रदान करते हैं तो लंबी वैलिडिटी। कुछ प्लान तुलनात्मक रूप से सस्ते हो...

सालभर फुर्सत: 365 दिन चलेंगे Jio, Vi और Airtel के ये प्लान, एक दिन का खर्च ₹5 से भी कम
Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 2 Jan 2022 05:16 PM
हमें फॉलो करें

भारत में टेलीकॉम ऑपरेटर्स अपने यूजर्स को उनकी जरूरत के हिसाब से कई तरह के प्रीपेड प्लान्स मुहैया कराते हैं। कुछ प्लान ज्यादा डेटा प्रदान करते हैं तो लंबी वैलिडिटी। कुछ प्लान तुलनात्मक रूप से सस्ते हो सकते हैं जबकि कुछ प्लान्स महंगे हो सकते हैं लेकिन ओटीटी सब्सक्रिप्शन जैसे अमेजिंग एडिशनल बेनिफिट्स प्रदान करते हैं।

आज हम ऐसे यूजर्स के लिए प्लान्स बता रहे हैं, जो बार-बार रिचार्ज करने का टेंशन नहीं चाहते। सभी टेलीकॉम कंपनियां मंथली, दो महीने और तीन महीने वैलिडिटी वाले पैक के अलावा सालभर वैलिडिटी वाले प्लान भी पेश करते हैं। एनुअल प्लान में आमतौर पर 365 दिनों की वैधता मिलती है। चलिए देखते हैं- जियो, वोडाफोन आइडिया (वीआई) और एयरटेल द्वारा पेश किए जाने वाले एनुअल प्लान...

Jio Yearly Plans: जियो के सालभर वैलिडिटी वाले 4 प्लान हैं
- पहला प्लान 2,879 रुपये का है। इसमें 365 दिन के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेली 100 एसएमएस और डेली 2GB डेटा मिलता है। प्रदान करती है। दूसरा प्लान 3119 रुपये का है और ओटीटी बेनिफिट्स के साथ आता है। इसमें 365 दिन के लिए डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान Disney+ Hotstar की एनुअल मेंबरशिप के साथ 10GB एडिशनल डेटा भी प्रदान करता है।
- तीसरा प्लान 4199 रुपये का है। इस प्लान में 365 दिन के लिए डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।
- इसके अलावा, Jio वर्तमान में 2,545 रुपये कीमत का 'हैप्पी न्यू ईयर' प्लान भी पेश कर रहा है, जो 365 दिन वैलिडिटी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि प्लान की सामान्य वैलिडिटी 336 दिनों की है। इस प्लान में डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। (नोट- जियो के ये सभी प्लान Jio TV, Jio Cinema और अन्य जैसे Jio ऐप्स का एक्सेस पहुंच करते हैं।)

Vi Yearly Plans: वीआई के पास सालभर वैलिडिटी वाले 3 प्लान हैं
- पहला प्लान 1,799 रुपये का है। इसमें 365 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉल, कुल 3600 एसएमएस के साथ कुल 24GB डेटा मिलता है। प्लान वीआई मूवीज और टीवी एक्सेस के साथ आता है। यानी एक दिन का खर्च मात्र ₹4.92 है।
- अन्य दो प्लान डेली डेटा प्लान हैं। पहले की कीमत 2,899 रुपये है जबकि दूसरे की कीमत 3,099 रुपये है। इन दोनों प्लान में डेली 1.5GB डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। अंतर बस इतना है कि 3,099 रुपये का प्लान Disney+ Hotstar के सालाना सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। 
- ये दोनों प्लान "बिंज ऑल नाइट" फीचर की पेशकश करते हैं जो उपयोगकर्ताओं को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड इंटरनेट यूज करने की अनुमति देता है। उपयोगकर्ता को डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिलती है, जिसमें पूरे सप्ताह में बचे डेटा को वीकेंड में यूज किया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स को हर महीने 2GB इमरजेंसी डेटा भी मिलता है वो भी बिना किसी अतिरिक्त कीमत के।

Airtel Yearly Plans: एयरटेल के पास भी सालभर वैलिडिटी वाले 3 प्लान हैं
- पहला प्लान 1,799 रुपये का है, जिसमें 365 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉल के साथ कुल 24GB डेटा और कुल 3600 एसएमएस मिलते हैं।
- अन्य दो प्लान डेली डेटा प्लान हैं। पहले की कीमत 2,999 रुपये है जबकि दूसरे की कीमत 3,359 रुपये है। ये दोनों प्लान डेली 2GB डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 एसएमएस प्रदान करते हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि 3,599 रुपये का प्लान Disney+ Hotstar के सालाना सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।
- इनके अलावा, भारती एयरटेल की सभी प्लान मोबाइल एडिशन अमेजन प्राइम वीडियो (प्रति उपयोगकर्ता एक बार उपलब्ध) के फ्री मंथली ट्रायल के साथ-साथ विंक म्यूजिक, शॉ एकेडमी, फ्री हेलोट्यून्स और बहुत कुछ प्रदान करते हैं।

ऐप पर पढ़ें