Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़LinkedIn Scheduler launched to ease hiring process

LinkedIn से नौकरी खोजना अब होगा और आसान, Scheduler फीचर लॉन्च

प्रोफेशनल सोशल नेटवर्किंग साइट LinkedIn पर नौकरी खोजने में अब और आसानी होगी। लिंक्डइन ने बुधवार को अपना नया फीचर Scheduler लॉन्च किया। लिंक्डइन का शेड्यूलर फीचर कंडीडेट और कंपनी को ऑटोमैटिक ईमेल भेज...

LinkedIn से नौकरी खोजना अब होगा और आसान, Scheduler फीचर लॉन्च
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीWed, 14 Feb 2018 06:58 PM
हमें फॉलो करें

प्रोफेशनल सोशल नेटवर्किंग साइट LinkedIn पर नौकरी खोजने में अब और आसानी होगी। लिंक्डइन ने बुधवार को अपना नया फीचर Scheduler लॉन्च किया। लिंक्डइन का शेड्यूलर फीचर कंडीडेट और कंपनी को ऑटोमैटिक ईमेल भेज कर इंटरव्यू के बारे में जानकारी देगा और इंटरव्यू शेड्यूल कराएगा। इससे कैंडीडेट के साथ ही कंपनी का भी समय बचेगा। अभी तक जॉब इंटरव्यू शेड्यूल कराने के लिए कंपनियों को ईमेल करना पड़ता था, लेकिन अब उनका यह टाइम बचेगा। 

लिंक्डइन ने अपने एक बयान में कहा कि नियोक्ता और कैंडीडेट तक ईमेल के जरिए एक आसानी से पहुंच सकेंगी। कैंडीडेट कैलेंडर एक्टीविटी की मदद से अपने लिए इंटरव्यू का सही टाइम तय कर सकेंगे। लिंक्डइन का शेड्यूलर फीचर लॉन्च होने के बाद माना जा रहा है कि फ्रेसर्स को जॉब मिलने में सहूलियत होगी। इससे कंपनियों को भी हायरिंग करने में आसानी होगी। 

ऐप पर पढ़ें