Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़LIC launches WhatsApp service Now check policy status and premium details sitting at home process like this - Tech news hindi

LIC ने लॉन्च किया WhatsApp service; अब घर बैठे चेक करें पॉलिसी स्टेटस और प्रीमियम डिटेल्स, ऐसे करें प्रोसेस

एलआईसी की ऑफिशियल स्टेटमेंट के अनुसार जिन पॉलिसीहोल्डर्स ने पॉलिसी को ऑनलाइन रजिस्टर्ड नहीं किया है वे वॉट्सऐप की इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले पॉलिसी को ऑनलाइन रजिस्टर्ड कर लें।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 Dec 2022 09:39 PM
हमें फॉलो करें

हाल के दिनों में अधिकतर बड़े बैंक, सरकारी इंस्टिट्यूट और लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का वॉट्सऐप पर अपनी सर्विस प्रोवाइड कराने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। इसी क्रम में लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने अपनी तरह का पहला वॉट्सऐप सर्विस अपने पॉलिसीहोल्डर्स के लिए लॉन्च किया है। ऐसे पॉलिसीहोल्डर्स जिन्होंने एलआईसी ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी पॉलिसी को रजिस्टर्ड कर लिया है वे वॉट्सऐप के इस सर्विस का लाभ उठा सकेंगे। 

ऐसे पॉलिसीहोल्डर्स एलआईसी के ऑफिशियल वॉट्सऐप चैट्बॉक्स के माध्यम से प्रीमियम डिटेल्स, ULIP प्लान का स्टेटमेंट और बहुत कुछ घर बैठे जान सकेंगे। एलआईसी की ऑफिशियल स्टेटमेंट के अनुसार जिन पॉलिसीहोल्डर्स ने पॉलिसी को ऑनलाइन रजिस्टर्ड नहीं किया है वे वॉट्सऐप की इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले पॉलिसी को ऑनलाइन रजिस्टर्ड कर लें। आइए जानते हैं एलआईसी की वॉट्सऐप सर्विस का कैसे उठाएं लाभ और कैसे अपनी पॉलिसी को करें ऑनलाइन रजिस्टर।

LIC की वॉट्सऐप सर्विस का यूज ऐसे करें
1. सबसे पहले LIC के ऑफिशियल वॉट्सऐप नंबर 8976862090 को मोबाइल में सेव करें।
2. इसके बाद LIC of India WhatsApp चैट बॉक्स को ओपन करें और ‘Hi’ लिख कर भेजें।
3. इसके बाद LIC चैट बॉक्स आपको चूज करने के लिए 11 विकल्प भेजेगा।
4. इसमें से आप किसी भी विकल्प को चुन सकते हैं जैसे:– प्रीमियम डेट के लिए 1, बोनस इंफॉर्मेशन के लिए 2
5. ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद एलआईसी चैट बॉक्स में आपसे रिक्वायर्ड डिटेल को शेयर करेगा।

अपनी पॉलिसी को ऑनलाइन पोर्टल पर ऐसे करें रजिस्टर
1. सबसे पहले आप www.licindia.in. पर विजिट करें।
2. अब आप "Customer Portal" पर क्लिक करके ओपेन करें।
3. अगर आप न्यू यूजर हैं तो "New user" पर क्लिक करके रिक्वायर्ड डिटेल एंटर करें।
4. अब आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड सिलेक्ट करके डिटेल्स सबमिट करें।
5. इसके बाद आप अपनी User ID का यूज करते हुए ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन करें।
6. अब आप "Basic Services". के अंदर "Add Policy"  पर क्लिक करें।
7. लास्ट में आप रिक्वायर्ड डीटेल्स को फिल करें और अपना रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें।

(फोटो क्रेडिट-newsnationtv)

ऐप पर पढ़ें