Hindi NewsGadgets NewsLG will launch this phone on Wednesday know specification

LG V30 Plus: 6 इंच की फुलविजन डिस्प्ले के साथ आज होगा लॉन्च, ये हैं फीचर्स

भारतीय मोबाइल बाजार में आज यानी13 दिसंबर को एलजी अपना नया स्मार्टफोन LG V30+ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस फोन को आईएएफए 2017 में लॉन्च किया था। सितंबर में कंपनी ने घरेलू बाजार दक्षिण कोरिया...

LG V30 Plus: 6 इंच की फुलविजन डिस्प्ले  के साथ आज होगा लॉन्च, ये हैं फीचर्स
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीWed, 13 Dec 2017 08:30 AM
हमें फॉलो करें

भारतीय मोबाइल बाजार में आज यानी13 दिसंबर को एलजी अपना नया स्मार्टफोन LG V30+ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस फोन को आईएएफए 2017 में लॉन्च किया था। सितंबर में कंपनी ने घरेलू बाजार दक्षिण कोरिया के लिए इन डिवाइस की कीमत का खुलासा किया था। यह एलजी का इस साल का दूसरा फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। 

एलजी वी30 प्लस में 6 इंच का क्यूएचडी प्लस ओएलईडी फुल विजन डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1440x2880 पिक्सल है। कंपनी इस फोन में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 एसओएसी, 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। इस फोन में 2टीबी तक का एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। कैमरे की बात करें तो सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं बैक पैनल पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
 

ऐप पर पढ़ें