फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सखुशखबरी: भारत में Lenovo Tab P12 टैबलेट की पहली सेल इस दिन, ये है खास

खुशखबरी: भारत में Lenovo Tab P12 टैबलेट की पहली सेल इस दिन, ये है खास

Lenovo का नया Lenovo Tab P12 Tablet अब भारतीय बाजार में एंट्री करने के लिए तैयार है। इसे Flipkart पर देखा गया है। पोस्टर में बताया गया है कि इस टैबलेट की बिक्री 5 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

खुशखबरी: भारत में Lenovo Tab P12 टैबलेट की पहली सेल इस दिन, ये है खास
Arpit Soniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 27 Aug 2023 12:58 PM
ऐप पर पढ़ें

Lenovo का नया टैबलेट अब भारतीय बाजार में एंट्री करने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं Lenovo Tab P12 की, जिसे पिछले महीने, कंपनी ने EU (यूरोपीय संघ) में लॉन्च किया था। अब, एक नए फ्लिपकार्ट पोस्टर से पता चला है कि टैबलेट अगले महीने भारत में आ रहा है। द टेकआउटलुक की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक नया लेनोवो टैब P12 फ्लिपकार्ट पर देखा गया है। पोस्टर में बताया गया है कि इस टैबलेट की बिक्री 5 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। बता दें कि EU में लॉन्च किया जा चुका Lenovo Tab P12 Tablet मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। टैब में JBL स्पीकर लगे हैं। इसमें 10200mAh की बड़ी बैटरी है और इसमें 10 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है।

इतनी है Lenovo Tab P12 टैबलेट की कीमत
भारत में इस टैबलेट की कीमत कितनी होगी फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन आपको बता दें कि यूरोपीय संघ में इसकी शुरुआती कीमत EUR 399 (लगभग 36,168 रुपये) है, जो इसके बेस 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। कंपनी ने इसे स्टॉर्म ग्रे और ओट कलर में लॉन्च किया है।

Airtel लाया ₹199 का छोटू Broadband प्लान, इसमें 3300GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स, राउटर भी FREE

चलिए जानते हैं Lenovo Tab P12 में क्या है खास

8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज
नए लेनोवो टैब P12 में 2944x1840 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 12.7 इंच एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। टैबलेट क्वाड JBL स्पीकर के साथ आता है। यह एंड्रॉयड 13 पर काम करता है और ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर से लैस है। कंपनी का कहना है कि टैब को दो ओएस अपग्रेड और चार साल के सिक्योरिटी पैच मिलेंगे। कहा जा रहा है कि भारत में टैब को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। बेस वेरिएंट में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा जबकि दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB या 256GB स्टोरेज मिल सकता है।

लगातार 10 घंटे तक वीडियो देख सकेंगे
कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। टैबलेट में 10200mAh की बैटरी है जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 10 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम देती है। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी 2.0 पोर्ट मिलेगा।

लपक लो डील: ₹17999 में iPhone 14 का 256GB मॉडल, नया मॉडल आने से पहले बड़ी छूट

सेफ्टी के लिए, इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर है
टैब में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.1, डुअल बैंड वाई-फाई और वाईफाई 6 सपोर्ट शामिल हैं। इसमें एक्सेलेरोमीटर, ग्रेविटी सेंसर, आरजीबी सेंसर, जायरोस्कोप, ई-कंपास और हॉल सेंसर भी है। सेफ्टी के लिए, इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर है, जो कि पावर बटन पर ही लगा है। टैबलेट का डाइमेंशन 293.3x190.7x6.9 एमएम और वजन 615 ग्राम है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें