Hindi NewsGadgets Newslenovo s5 launched witch dual rear cameras in china know price specifications and features of lenovo s5

lenovo s5:डुअल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ धांसू फोन,ये है कीमत,फीचर्स

मोबाइल निर्माता कंपनी लेनोवो (Lenovo) ने S5 को लॉन्च कर दिया है।

लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Tue, 20 March 2018 08:32 PM
हमें फॉलो करें

Lenovo S5: डुअल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ धांसू फोन, जानिए कीमत, फीचर्स

1 / 2

lenovo s5 price: मोबाइल निर्माता कंपनी लेनोवो (Lenovo) ने S5 को लॉन्च कर दिया है। हालांकि, लेनोवो ने एस 5 को चीन की मार्केट में पेश किया है। Lenovo S5 में यूजर्स को फुल एचडी और 18:9 की डिस्प्ले स्क्रीन मिलेगी। इसके अलावा Lenovo S5 को डुअल रियर कैमरे के साथ उतारा गया है। वहीं, लेनोवो S5 फेस रिकॉग्निशन फीचर के साथ आता है।

ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर अब दूसरे यूजर के पोस्ट को कर सकेंगे शेयर

Lenovo ने s5 मॉडल को पूरी तरह से मेटल बॉडी में उतारा है। वहीं, लेनोवो एस5 के साथ कंपनी ने लेनोवो के5 और लेनोवो के5 लाइट को भी पेश किया है। Lenovo s5 की कीमत की बात करें तो चीन के बाजार में इसके 3 जीबी और 32 जीबी मॉडल की कीमत तकरीबन 10,300 रुपये रखी गई है। वहीं, लेनोवो एस 5 के 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,350 रुपये होगी। 

इसके बाद लेनोवो के टॉप मॉडल में 4 जीबी/128 जीबी मॉडल की कीमत 15,450 रुपये रखी गई है। इस कीमत पर भारत में Honor 9 और Redmi 5 Pro भी आ रहे हैं। इस वजह से Lenovo S5 की टक्कर इन फोन से होगी। अगली स्लाइड में जानिए, Lenovo S5 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन: 

ये भी पढ़ें: इस फोन की आधी डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट सेंसर, जानें क्या है कीमत

Lenovo S5 स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

2 / 2

Lenovo S5 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले और आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, इसमें 2160*1080 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालाकोम स्नैपड्रैगन 625 ओक्टाकोर एसओसी मिलेगा।

Lenovo S5 में डुअल कैमरा दिया गया है। 13 मेगापिक्सल आरजीबी कलर सेंसर और 13 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर के साथ यह फोन आता हैं। इसके अलावा फ्रंट कैमरे की बात करें तो यह 16 मेगापिक्सल का होगा। इससे सेल्फी खींचने वाले यूजर्स को बेहतर पिक्चर क्वालिटी की तस्वीरें मिलेंगी। वहीं, लेनोवो एस 5 के फ्रंट कैमरे में फेस रिकग्निशन फीचर भी दिया गया है। 

ऐप पर पढ़ें