फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सबड़ी खबर! आज नहीं लॉन्च होगा JioPhone Next, जानिए अब कब देगा दस्तक और किस वजह से टाला गया Launch

बड़ी खबर! आज नहीं लॉन्च होगा JioPhone Next, जानिए अब कब देगा दस्तक और किस वजह से टाला गया Launch

देश का सबसे सस्ता 4G फोन JioPhone Next के लॉन्च की तारीख आगे खिसका दी गई है। किफायती कीमत होने की वजह से इस फोन का हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार है। फोन को आज 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी के मौके पर...

बड़ी खबर! आज नहीं लॉन्च होगा JioPhone Next, जानिए अब कब देगा दस्तक और किस वजह से टाला गया Launch
Himani Guptaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली Fri, 10 Sep 2021 10:06 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

देश का सबसे सस्ता 4G फोन JioPhone Next के लॉन्च की तारीख आगे खिसका दी गई है। किफायती कीमत होने की वजह से इस फोन का हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार है। फोन को आज 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी के मौके पर लॉन्च किया जाना था। लेकिन कल देर रात रिलायंस ने प्रेस रिलीज़ जारी कर जानकारी दी है कि अब JioPhone Next दिवाली के आस पास लॉन्च किया जाएगा। इसका मतलब है कि JioPhone Next के नवंबर की शुरुआत में दस्तक दे सकता है। Google और Jio के साथ मिलकर बनाया गया JioPhone Next गूगल के Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला एक अल्ट्रा-किफायती स्मार्टफोन होगा। 

 

इस वजह से हुई लॉन्च में देरी 
जियो ने बताया कि फोन का अभी लिमिटेड यूजर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है, इसके साथ ही सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से JioPhone Next के लॉन्च को टालना पड़ा। यह एक वैश्विक मुद्दा है जिसने स्मार्टफोन से लेकर ऑटोमोबाइल से लेकर वीडियो गेम कंसोल तक कई उद्योगों को प्रभावित किया है। 

 

ये भी पढ़ें:- Jio ने बंद कर दिए 39 रुपये और 69 रुपये के प्लान, मिलता था 7GB डेटा

 

Jio Phone Next Price की कीमत 
जियो फोन नेक्स्ट की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन रिपोर्ट कि माने तो इसके बेसिक वेरियंट की कीमत 3,499 रुपये हो सकती है, जबकि अडवांस वेरियंट की कीमत 5000 रुपये तक रहने का अनुमान है। खबर ये भी है कि जियो फोन नेक्स्ट को ग्राहक EMI पर खरीद सकेंगे. रिलायंस जियो ने इसके लिए कई बैंकों के साथ बातचीत की है जिसके बाद फोन को लेने के लिए सिर्फ 500 रुपये डाउन पेमेंट देना होगा। बाकी पैसा आप किश्तों में चुका सकते हैं।

 

JioPhone Next में मिलने वाले कन्फर्म फीचर्स
JioPhone नेक्स्ट में वॉयस असिस्टेंट, स्क्रीन टेक्स्ट लैंग्वेज ट्रांसलेशन का ऑटोमैटिक रीड-अलाउड, ऑगमेंटेड रियलिटी फिल्टर वाला स्मार्ट कैमरा और भी बहुत कुछ है। एक बटन के एक टैप से फोन के कंटेंट की भाषा को बदलने का ऑप्शन मिलेगा। डिवाइस डिजिटल असिस्टेंस को सपोर्ट करता है, इसलिए यूजर अपनी आवाज का उपयोग करके लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर या मौसम अपडेट के लिए Google Assistant सपोर्ट को से भी पूछ सकेंगे। आप डिजिटल असिस्टेंट को Jio Saavn पर म्यूजिक चलाने के लिए कह सकते हैं या MyJio ऐप पर अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। हैंडसेट में एचडीआर मोड के साथ-साथ स्नैपचैट लेंस भी है, जो सीधे फोन के कैमरे से एक्सेस किया जा सकता है।

 

ये भी पढ़ें;- 75 रुपये में महीनाभर चलने वाला Jio प्लान, कॉलिंग के साथ डेटा भी मुफ्त
 

JioPhone Next के संभावित स्पेसिफिकेशंस
रिलायंस जियो ने जियोफोन नेक्स्ट के फीचर्स की पुष्टि नहीं की है, कंपनी ने केवल उन सुविधाओं की पुष्टि की जो यूजर्स को इस फोन के साथ मिलेंगे। लीक और अफवाहें बताती हैं कि नया जियोफोन एंड्रॉइड 11 (गो संस्करण) के साथ आएगा। यह एक कॉम्पैक्ट 5.5-इंच एचडी डिस्प्ले पेश करेगा। लीक के अनुसार, फोन क्वालकॉम QM215 SoC प्रोसेसर के साथ आ सकता है। फोन को 2GB या 3GB रैम में 16GB या 32GB eMMC 4.5 स्टोरेज विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है। JioPhone Next में पीछे की तरफ 13MP कैमरा सेंसर और फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है। लीक्स का दावा है कि कंपनी ने डिवाइस के अंदर 2,500mAh की छोटी बैटरी है। डुअल-सिम स्मार्टफोन में ब्लूटूथ v4.2 और जीपीएस कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट होने की भी अफवाह है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें