399 रुपये में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और हॉटस्टार का मजा, 150GB एक्स्ट्रा डेटा के साथ कॉलिंग भी फ्री
पोस्टपेड प्लान्स आजकल यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं। इसीलिए यहां हम आपको जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के कुछ सबसे बेस्ट, लेकिन बेहद सस्ते पोस्टपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं।

इस खबर को सुनें
आजकल यूजर्स के बीच पोस्टपेड प्लान्स का भी क्रेज काफी बढ़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनियां यूजर्स को बेहद सस्ते दाम में बेस्ट बेनिफिट वाले कुछ जबर्दस्त प्लान्स के ऑप्शन दे रही हैं। यहां हम आपको रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) के सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। 399 रुपये के प्राइस टैग के साथ आने वाले इन प्लान में डिज्नी+ हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और जी5 जैसे पॉप्युलर ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसके साथ ही ये कंपनियां इन प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही हैं। इतना ही नहीं, वोडाफोन अपने यूजर्स को इस प्लान के साथ 150जीबी एक्स्ट्रा डेटा भी दे रहा है। आइए जानते हैं डीटेल।
रिलायंस जियो का 399 रुपये वाला प्लान
399 रुपये के मंथली रेंटल वाले इस प्लान में आपको देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस मिलेंगे। इंटरनेट यूज करने के लिए इस प्लान में आपको टोटल 75जीबी डेटा मिलेगा। प्लान की खास बात है कि इसमें यूजर्स को कंपनी नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी+ हॉटस्टार के साथ जियो ऐप्स का भी फ्री ऐक्सेस दे रही है।
यह भी पढ़ें: नए रंग में जलवा बिखेरने आए Samsung के ये 5G स्मार्टफोन, खरीद पर 3 हजार रुपये का डिस्काउंट
वोडाफोन-आइडिया का 399 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन के इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए टोटल 40जीबी डेटा मिलता है। अगर आप इस प्लान को ऑनलाइन सब्सक्राइब कराते हैं, तो इसमें आपको 150जीबी एक्स्ट्रा डेटा भी मिलेगा। कंपनी का यह पोस्टपेड प्लान 200जीबी तक के डेटा रोलओवर बेनिफिट के साथ आता है। अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में आपको जी 5 प्रीमियम का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा।
एयरटेल का 399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान
एयरटेल का यह प्लान बेनिफिट्स के मामले में जियो और वोडाफोन से थोड़ा पीछे है। इसमें कंपनी इंटरनेट यूसेज के लिए 200जीबी तक के डेटा रोलओवर बेनिफिट के साथ हर महीने 40जीबी डेटा देती है। प्लान में आपको देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। इस प्लान में कंपनी कोई ओटीटी बेनिफिट को नहीं, लेकिन विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन जरूर दे रही है।
यह भी पढ़ें: Realme 9 और Realme 9 5G पर बंपर डिस्काउंट, फोन में मिलेगा 108MP तक का मेन कैमरा