Hindi NewsGadgets Newsjio vs airtel vs vodafone best prepaid plans offers

Jio vs Airtel vs Vodafone: अधिक वैलिडिटी के साथ आते हैं ये Plans

Jio, Airtel, Vodafone सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने अभी तक कई शानदार प्लान्स लंबी वैलिडिटी वाले...

लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Mon, 24 Sep 2018 02:46 PM
हमें फॉलो करें

Jio vs Airtel vs Vodafone: अधिक वैलिडिटी के साथ आते हैं ये शानदार प्लान्स

1 / 5

Jio, Airtel, Vodafone सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने अभी तक कई शानदार प्लान्स लंबी वैलिडिटी वाले पेश किए हैं। इन प्लान्स में कंपनियां कई तरह के फायदे अपने यूजर्स को दे रही हैं। यहां हम आपको ऐसे ही प्रीपेड प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी वैलिडिटी 80 दिनों से अधिक है।

जियो 399, 449 प्रीपेड प्लान्स

2 / 5

जियो के इन दो प्लान्स की वैलिडिटी 80 दिनों से अधिक है। इन दोनों प्लान्स की कीमत 399 रुपये और 449 रुपये है। दोनों ही प्रीपेड प्लान्स यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा रोजाना देते हैं। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, एसटीडी), 100 एसएमएस और जियो एप्स के सब्सक्रिप्शन आदि की सेवाएं भी मिलती हैं। दोनों प्लान्स में बस फर्क इतना है कि जियो के 399 प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है और इस तरह 126 डाटा कुल मिलता है। वहीं, जियो 449 प्लान में यूजर्स को 91 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस तरह कुल डाटा 136 जीबी का हो जाता है।

जियो 448/498 प्रीपेड प्लान

3 / 5

अगर आप को रोजाना 1.5 जीबी डाटा से अधिक चाहिए तो फिर जियो के ये प्रीपेड प्लान्स आपके लिए ही हैं। इसमें रोजाना दो जीबी से अधिक डाटा मिलता है। जियो के 448 रुपये के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। वहीं, जियो के 498 प्लान में यूजर्स को 91 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।

एयरटेल 399/509 प्रीपेड प्लान्स

4 / 5

एयरटेल का 399 रुपये का प्लान जियो के 399 रुपये के प्रीपेड प्लान के टक्कर में उतारा गया है। हालांकि, इस प्लान में जियो के मुकाबले 100 एमबी डाटा रोजाना कम मिलता है। एयरटेल के 399 रुपये के रिचार्ज प्लान में रोजाना 1.4 जीबी डाटा डेली दिया जाता है। वहीं, इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है। इसी तरह एयरटेल के 509 रुपये के प्रीपेड प्लान की बात करें तो इसमें 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।

वोडाफोन 458/509 प्रीपेड प्लान

5 / 5

वोडाफोन का एक और प्रीपेड प्लान आता है जिसकी वैलिडिटी 80 दिनों से अधिक होती है। इस प्रीपेड प्लान की कीमत 569 रुपये है। वोडाफोन के 596 रुपये के प्रीपेड प्लान में रोजाना तीन जीबी डाटा दिया जाता है। इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है।

ऐप पर पढ़ें