Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio vs Airtel vs Vi Prepaid Plans With 84 Days Validity 168GB free calls and benefits - Tech news hindi

डेटा के लिए खत्म करो अब रोना! 84 दिन के लिए पाएं 168GB डेटा, फ्री कॉलिंग; 2GB की कीमत मात्र ₹9

जियो, वोडाफोन आइडिया और एयरटेल सभी अपने  यूजर्स 2GB डेली डेटा प्रीपेड प्लान ऑफर करती हैं वो भी बहुत कम पैसों में। इन प्लान्स लगभग 700 से 900 रुपये के है, लेकिन अगर देखा जाए तो इसका रोज का खर्च 9 रु है

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 16 April 2022 04:48 PM
हमें फॉलो करें

सबसे पॉपुलर प्रीपेड प्लान में से एक लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी वाले प्लान हैं। अधिकांश यूजर्स ऐसे प्लान में निवेश करना पसंद करते हैं जो लंबी वैलिडिटी के लिए डेटा और वॉयस कॉलिंग करती है। आजकल वर्क फ्रोम होम या फिर ऑनलाइन स्टडी चल रही जिसकी वजह इंटरनेट की डिमांड काफी बढ़ गई है, ऐसे ज्यादा डेटा वाले प्लान की जरूरत भी बढ़ जाती है। जियो, वोडाफोन आइडिया और एयरटेल सभी अपने  यूजर्स 2GB डेली डेटा प्रीपेड प्लान ऑफर करती हैं वो भी बहुत कम पैसों में। इन प्लान्स लगभग 700 से 900 रुपये के है, लेकिन अगर देखा जाए तो इसका रोज का खर्च 9 रुपये से भी कम है। आइए जानते हैं इनमें से किसका प्लान बेस्ट है: 

 

Jio का 2GB डेटा वाला 84 दिन का प्लान  
Jio का रोज 2GB डेटा वाला और लंबी वैलिडिटी वाला प्लान 719 रुपये का है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ प्रति दिन 2GB डेटा और 84 दिनों के लिए 100 एसएमएस / दिन प्रदान करता है। यह प्लान Jio प्लेटफार्म के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।

 

Vi का 84 दिन का प्लान जिसमें मिलता है 2GB डेटा
वीआई 839 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ यूजर्स को रोज 2GB डेटा यानी कुल 168GB डेटा ऑफर करते हैं। इसका मतलब है कि ग्राहकों को हर जीबी डेटा की कीमत लगभग 5 रुपये है। न केवल डेटा, बल्कि इन प्लान के साथ, यूजर्स को वास्तव में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं। Vi अपने ग्राहकों को Binge All Night, Weekend Data Rollover और Data Delights जैसे अतिरिक्त बेनिफिट्स ऑफर करता है। वोडाफोन आइडिया के 839 रुपये के प्लान के साथ वीआई मूवीज और टीवी क्लासिक का ओवर-द-टॉप (ओटीटी) सब्सक्रिप्शन भी है। यह उपभोक्ताओं को अतिरिक्त 2GB मंथली डेटा प्रदान करता है जिसे महीने में दो बार प्रत्येक दिन के लिए 1GB डेटा दिया जाता है।

 

Airtel का 2GB डेटा वाला 84 दिन का प्लान  
एयरटेल का 2GB / दिन का प्रीपेड प्लान 839 रुपये के प्राइस टैग पर आता है। 84 दिनों की वैधता अवधि के लिए प्रति दिन 2GB डेटा प्रदान करता है। प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 एसएमएस / दिन के साथ-साथ मोबाइल वर्जन अमेज़न प्राइम वीडियो फ्री सब्सक्रिप्शन देता है। इसके साथ ही विंक म्यूजिक, फास्टैग कैशबैक, शॉ अकादमी, एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम और बहुत कुछ शामिल है।

ऐप पर पढ़ें