Jio का गजब प्लान देखा क्या? 100 रुपए में मिल रहा 34GB ज्यादा डेटा, फ्री कॉल और बहुत कुछ

Jio के पास थोड़े पैसों के अंतर वाले कई ऐसे प्लान्स हैं जो आपको लगभग एक जैसे रेट्स में ज्यादा फायदा देते हैं। हम जियो के दो ऐसे ही प्लान्स के बारे में बता रहे जिनमें अंतर कम है और फायदा ज्यादा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
Sat, 10 Jun 2023, 09:01:PM

Reliance Jio 299 vs 399 Prepaid Plan: टेलीकॉम कंपनियों के बीच सस्ते प्लान्स लाने का कंपटीशन लगातार बढ़ता जा रहा है। इस रेस में सबसे आगे रहने के लिए रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को शानदार प्लान्स उपलब्ध कराता है। जियो के पास थोड़े पैसों के अंतर वाले कई ऐसे प्लान्स हैं जो आपको लगभग एक जैसे रेट्स में ज्यादा फायदा देते हैं। आज हम आपको जियो के दो ऐसे ही प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें अंतर तो सिर्फ 100 रुपए का है लेकिन इसमें आपको 34GB ज्यादा डेटा मिल जाता है। ऐसे में अगर आपका डेटा का यूज ज्यादा है तो आप इस प्लान के साथ जा सकते हैं। हम बात कर रहे हैं जियो के 299 रुपए और 399 रुपए के प्लान्स के बारे में। तो आइए जानते हैं कि जियो के इन दोनों प्लान में क्या-क्या फायदे हैं और कौनसा ज्यादा अच्छा है। 

 

ये भी पढ़ें:- Flipkart Sale: मात्र 1,499 रुपए में खरीदें Samsung का धाकड़ 5G फोन, मिल रही ₹21,500 की छूट

Reliance Jio का 299 रुपए का प्लान  
इस Jio Plan में यूजर्स को रोजाना 2GB डाटा दिया जाता है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान में 28 दिन की वैधता दी जाती है। वॉयस कॉलिंग के लिए जियो के इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है। एसएमएस की बात की जाए तो इस प्लान में रोजाना 100 SMS भी ऑफर किये जाते हैं। इस प्लान में कुल 56GB डाटा दिया जाता है। अन्य फायदों के तौर पर इस प्लान में JioTV, JioCinema और JioSecurity जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।

रिलायंस जियो का 399 रुपये का प्रीपेड प्लान 
रिलायंस जियो के इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में रोजाना 3GB डेटा मिलता है। यानी, 28 दिनों में ग्राहकों को कुल 84GB डेटा मिलेगा। साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड मुफ्त कॉल का भी फायदा मिलेगा। जियो इस प्लान में ग्राहकों को 61 रुपये का वाउचर दे रहा है। इस वाउचर का इस्तेमाल कर 6GB का एक्स्ट्रा डेटा ले सकते हैं। यानी, इस प्लान में ग्राहकों को 90GB डेटा मिलेगा। प्लान में JioTV, JioCinema और JioSecurity जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन फ्री जाता है।

ये भी पढ़ें:- Good News: ₹9500 से ज्यादा सस्ता हुआ OnePlus का 8GB RAM और 80W फास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन

दोनों प्लान में क्या है अंतर?
जियो के इन दोनों प्लान में बस डेटा का अंतर है। 299 रुपए के प्लान में ग्राहकों को 56GB डेटा मिलता है और 399 के प्लान में 90GB डेटा मिलता है। यानी की आपको 100 रुपए 34GB डेटा मिल रहा है, यानी की 3 रुपए से कम में आपको 1GB डेटा मिल जाता है। बाकि सब बेनिफिट जैसे अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS जैसे फायदे एक सामन हैं।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconगैजेट्स की अगली ख़बर पढ़ें
Reliance JioTech NewsGadgets Hindi News
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन