Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio new offer rs 149 vs rs 198 vs rs 299 vs rs 398 vs rs 449 vs rs 509 vs rs 799

Jio के 149, 198, 299, 398, 449, 509 व 799 के प्लान के बारे में जानें

रिलायंस जियो (Jio) ने हाल ही में कई प्रीपेड प्लांस में कुछ बदलाव किए हैं। ये सभी जियो के नए प्लांस हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के...

लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Mon, 29 Jan 2018 11:33 AM
हमें फॉलो करें

Jio: जानें 149, 198, 299, 398, 449, 509 और 799 के प्लान के बारे में

1 / 11

Jio new offers रिलायंस जियो (Jio) ने हाल ही में कई प्रीपेड प्लांस में कुछ बदलाव किए हैं। ये सभी जियो के नए प्लांस हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के तहत आते हैं। जियो अपने प्रीपेड प्लांस के 149, 198, 299, 349, 398, 399, 448, 449, 498, 509 और 799 रुपये में कई फायदे दे रहा है।

इन प्लांस में कंपनी हाईस्पीड डाटा के साथ साथ, अनलिमिटेड कॉल्स, और एसमएमएस आदि की सुविधा दे रही है। यहां हम आपको इन जियो के प्रीपेड प्लांस की जानकारी दे रहे हैं।

Jio prepaid plan rs 149

रिलायंस जियो अपने 149 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में रोजाना एक जीबी 4जी डाटा दे रही है। जियो के 149 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है। डाटा के लिए यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, रोमिंग वॉयस कॉल्स और सौ एसएमएस रोजाना मिलेंगे।

Jio prepaid plan Rs 198

2 / 11

जियो के 198 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में भी कई फायदे ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। इसमें कंपनी अपने यूजर्स को 28 दिनों के लिए 42 जीबी डाटा दे रही है। इस हिसाब से यूजर्स रोजाना 1.5 जीबी 4जी डाटा यूज कर सकते हैं। इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग, रोमिंग कॉल्स, सौ एसएमएस रोजाना की सुविधा मिलेगी।

Jio prepaid plan Rs 299

3 / 11

जियो के प्रीपेड प्लान 299 रुपये में यूजर्स को 56 जीबी का हाईस्पीड डाटा दिया जा रहा है। इसकी भी वैधता 28 दिनों के लिए होगी। जियो ग्राहक रोजाना दो जीबी 4जी डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्रीपेड रिचार्ज में यूजर्स को मुफ्त कॉलिंग, अनलिमिटेड एसएमएस आदि जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों के लिए है।

Jio prepaid plan Rs 349

4 / 11

यदि हम जियो के 349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो इस प्लान में कंपनी 70 दिनों के लिए 70 जीबी 4जी डाटा दे रही है। इसमें रोजाना की लिमिट एक जीबी होगी। इस प्रीपेड प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस आदि जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

Jio prepaid plan Rs 398

5 / 11

जियो के 398 रुपये वाले प्लान में कंपनी 70 दिनों के लिए ही 105 जीबी 4G डाटा दे रही है। इसमें रोजाना 1.5 जीबी डाटा दिया जाएगा। अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस भी पहले ही जैसे प्लांस की तरह मिलते रहेंगे।

Jio prepaid plan Rs 399

6 / 11

जियो के 399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में वैलिडिटी 84 दिनों के लिए होगी। इसमें रोजाना एक जीबी हाईस्पीड डाटा दिया जाएगा। इस हिसाब से इस प्लान में 84 जीबी 4जी डाटा मिलेगा। 

Jio prepaid plan Rs 448

7 / 11

जियो के 448 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों के लिए 126 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसमें रोजाना की लिमिट 1.5 जीबी होगी। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग, रोमिंग वॉयस कॉल्स आदि सुविधाएं भी दी गई हैं।

Jio prepaid Rs 449 plan

8 / 11

जियो के 449 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 91 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसमें डाटा लिमिट रोजाना एक जीबी है। इसका मतलब 91 दिनों के लिए 91 जीबी डाटा दिया जा रहा है। वहीं, बाकी की सुविधाएं अन्य प्लांस की तरह ही रहेंगी।

Jio prepaid Rs 498 plan

9 / 11

जियो के एक और प्रीपेड प्लान 498 रुपये वाले की बात करें तो इसमें 91 दिनों के लिए यूजर्स को 136 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इस हिसाब से रोजाना डेढ जीबी डाटा दिया जाएगा। इसमें अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी, रोमिंग वॉयस कॉल्स जैसी सुविधाएं भी मिल रही हैं।

Jio prepaid Rs 509 plan

10 / 11

रिलायंस जियो के 509 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 28 दिनों के लिए 84 जीबी डाटा मिलेगा। इसका मतलब कि रोजाना तीन जीबी डाटा यूजर्स यूज कर सकते हैं। बाकी की भी सुविधाएं यूजर्स को मिलेंगी।

Jio prepaid Rs 799 plan

11 / 11

जियो के कई शानदार प्रीपेड प्लांस में एक प्लान 799 रुपये का भी है। इस प्लान में यूजर्स को पांच जीबी डाटा रोजाना दिया जाएगा। इस तरह यूजर्स को 799 रुपये में 140 जीबी डाटा मिलेगा। 

ऐप पर पढ़ें