Jio Giga Fiber के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 15 अगस्त से हो रही है। इसके अलावा इसी दिन से ग्राहक Jio Phone 2 की बुकिंग भी करा सकेंगे। इन बुकिंग MyJio एप और jio.com पर कराई जा सकेगी। भारत के 1100 शहरों में शुरू होने जा रहे Jio Giga Fiber के बारे में बात करते हैं। इसकी टेस्टिंग कंपनी पिछले दो सालों से कर रही थी और पिछले दिनों मुंबई में आयोजित हुई रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने Jio Giga Fiber के बारे में जानकारी दी थी।
चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा था कि 15 अगस्त से Jio Giga Fiber का रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। कंपनी का दावा है कि Jio Giga Fiber ग्राहकों को एक जीबीपीएस तक की स्पीड दी जाएगी। यहां हम आपको Jio Giga Fiber के बारे में कुछ बातें बता रहे हैं और वो स्टेप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप Jio Giga Fiber का रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
स्टेप:1 - सबसे पहले My Jio एप या फिर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट jio.com पर जाएं।
स्टेप:2 - अब वहां Jio Giga Fiber ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप:3- अब अपना नाम, कॉन्टैक्ट नंबर, पता, इमेल अकाउंट आदि जानकारी भरें।
स्टेप:4- ये जानकारियां भरने के बाद अब आपको Jio Giga Fiber कनेक्शन के लिए अप्लाई करना होगा।
स्टेप:5- जियो गीगा फाइबर के मुफ्त होने की वजह से आपको तुरंत कोई रुपये नहीं देने होंगे। बाद में इंस्टॉलेशन के लिए एक टीम आपके घर पर आकर जियो गीगा फाइबर इंस्टाल कर देगी।
ये भी पढ़ें: Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी ऐसे आपको करा रही है 400 रुपये का फायदा