Jio के इन प्लान में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा, 180 दिन Netflix और प्राइम वीडियो फ्री
ये प्लान 699, 899 और 1199 रुपये के हैं। इन प्लान को आप 6 महीने के लिए सब्सक्राइब करा सकते हैं। इनमें 100Mbps की स्पीड के अलावा अनलिमिटेड डेटा और नेटफ्लिक्स जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है।
रिलायंस जियो फाइबर (Reliance JioFiber) यूजर्स को कई जबर्दस्त प्लान ऑफर कर रहा है। वहीं, अगर आप किफायती दाम में लंबी वैलिडिटी और हाई-स्पीड इंटरनेट वाले प्लान की तलाश में हैं, तो कंपनी के 100Mbps स्पीड वाले प्लान आपके लिए बेस्ट हैं। कंपनी के ये प्लान 699, 899 और 1199 रुपये के हैं। इन पोस्टपेड प्लान को आप 6 महीने के लिए सब्सक्राइब करा सकते हैं। इनमें 100Mbps की स्पीड के अलावा अनलिमिटेड डेटा और नेटफ्लिक्स जैसे कई ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। आइए जानते हैं डीटेल।
जियो फाइबर का 1199 रुपये वाला प्लान
कंपनी के इस प्लान को 6 महीने तक आप 7194 रुपये + जीएसटी के साथ सब्सक्राइब करा सकते हैं। इसमें कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए 100Mbps की स्पीड ऑफर कर रही है। यह प्लान अनलिमिटेड डेटा के साथ आता है। इसमें कंपनी 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। प्लान में आपको 15 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी मिलेगी। फ्री वॉइस कॉलिंग बेनिफिट वाले इस प्लान में नेटफ्लिक्स (बेसिक) और अमेजन प्राइम वीडियो के साथ 14 ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।
जियो फाइबर का 899 रुपये प्लान वाला प्लान
इस प्लान के 6 मंथली सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 5394 रुपये + जीएसटी देना होगा। इसमें भी कंपनी 100Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड के साथ 15 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी दे रही है। यह प्लान 550 से ज्यादा टीवी चैनल का ऐक्सेस भी देता है। प्लान में आपको डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5 और जियो सिनेमा के साथ कई ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह प्लान भी अनलिमिटेड डेटा के साथ फ्री वॉइस कॉलिंग भी देता है।
जियो फाइबर का 699 रुपये वाला प्लान
कंपनी के इस प्लान को 6 महीने के लिए 4194 रुपये + जीएसटी दे कर सब्सक्राइब किया जा सकता है। प्लान में मिलने वाली अपलोड और डाउनलोड स्पीड 100Mbps की है। प्लान में आपको 15 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी मिलेगी। यह प्लान टीवी चैनल्स का फ्री सब्सक्रिप्शन नहीं ऑफर करता। प्लान में आपको अडिशन बेनिफिट भी नहीं मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।