Jio का धांसू प्लान सिर्फ 3.5 रुपये में मिलता है 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा
Reliance Jio अपने ग्राहकों के लिए आए दिन नए-नए धमाकेदार प्रीपेड प्लान लॉन्च करती रहती है। Jio के पास कम कीमत वाले डेटा प्लान मौजूद हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि Jio के कुछ प्लान ऐसे हैं जिनमें आपको...

Reliance Jio अपने ग्राहकों के लिए आए दिन नए-नए धमाकेदार प्रीपेड प्लान लॉन्च करती रहती है। Jio के पास कम कीमत वाले डेटा प्लान मौजूद हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि Jio के कुछ प्लान ऐसे हैं जिनमें आपको सिर्फ 3.5 रुपये से 4 रुपये तक की कीमत पर 1 GB डेटा जाएगा। जी हां Jio एक धमाकेदार प्लान ऑफर करता है, जिसमें ग्राहकों को 3.5 रु तक में 1 GB डेटा मिलता है। आइए आपको समझाते हैं ये गणित:
ये प्लान उन लोगों के लिए एक दम बेस्ट है जो हर महीने रिचार्ज के झंझट से बचना चाहते हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं Jio के 599 रुपये वाले प्लान के बारे में, इस प्लान को लेने वाले यूज़र्स को महज 3.5 रुपये खर्च कर 1GB डेटा मिलता है। इस प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 2GB मिलता है। इस तरह पूरे पैके के अवधि में ग्राहकों को 599 रुपये में कुल 168 GB डेटा मिलता है। अगर देखा जाए तो ग्राहको को 1GB डेटा यूज करने के लिए लगभग 3.57 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। इस तरह यूज़र्स को 1GB डेटा के लिए आपको काफी कम कीमत देनी होती है। इस लिहाज से देखें तो यह प्लान कंपनी के 249 रुपये और 444 रुपये वाले प्लान से भी सस्ता पड़ता है। 444 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है और इसमें कुल 112 जीबी डेटा मिलता है। यानी 1 जीबी डेटा की कीमत करीब 4 रुपये के आसपास होती है।
ये भी पढ़ें:- Oppo की इस 5G सीरीज का जल्द हो सकता है ग्लोबल लॉन्च, जानें इसके डीटेल
मिलेंगे ये स्पेशल फायदे भी
खास बात ये है कि ये Jio के किसी भी बाकी प्लान से सबसे सस्ता है। सिर्फ डेटा ही नहीं आपको इस प्लान में के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग करने का मौका भी मिलेगा। इस प्लान के बाकी बेनिफिट की बात करें तो जियो अपने ग्राहकों को जियो ऐप्स का एक्सेस मुफ्त में देता है। जानकारी के लिए बता दें कि जियो की म्युज़िक, मूवी से लेकर कई ऐप्स शामिल है, जिसमें Jio Cinema, JioSaavn जैसी ऐप्स है।