Jio-Airtel-Vi: रोज 5 रुपये में साल भर की फुर्सत, सबसे सस्ते 365 दिन वाले Recharge Jio Airtel Vi Cheapest recharge Plan with 365 days validity which is best - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio Airtel Vi Cheapest recharge Plan with 365 days validity which is best - Tech news hindi

Jio-Airtel-Vi: रोज 5 रुपये में साल भर की फुर्सत, सबसे सस्ते 365 दिन वाले Recharge

यहां हम आपको Jio, Airtel, और Vi के सबसे सस्ते 365 दिन वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं। इनमें भले ही एक मुश्त ज्यादा रकम चुकानी पड़े, लेकिन यह महीने या तिमाही प्लान के मुकाबले आपको सस्ते पड़ते हैं

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 24 June 2022 09:19 AM
share Share
Follow Us on
Jio-Airtel-Vi: रोज 5 रुपये में साल भर की फुर्सत, सबसे सस्ते 365 दिन वाले Recharge

अगर आप एक ऐसा रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं जो लंबे समय तक चले, तो टेलीकॉम कंपनियों के पास एक साल चलने वाले कई प्लान मौजूद हैं। सबसे खास बात है कि इनमें भले ही आपको एक मुश्त ज्यादा रकम चुकानी पड़े, लेकिन यह महीने या तिमाही प्लान के मुकाबले आपको सस्ते पड़ते हैं। यहां हम आपको Jio, Airtel, और Vi के सबसे सस्ते 365 दिन वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं। 

Jio का 2879 रुपये का प्लान
लिस्ट में सबसे महंगा प्लान रिलायंस जियो का है। जियो का 365 दिन का सबसे सस्ता प्लान 2879 रुपये का है। इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। यानी आप कुल 730 जीबी डेटा का मजा ले सकते हैं। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस, और जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन का मजा ले सकते हैं। 

Airtel का 1799 रुपये का प्लान
एयरटेल का सबसे सस्ता 1 साल का प्लान सिर्फ 1799 रुपये का है। प्लान में आपको सिर्फ 24 जीबी डेटा दिया जाता है। इसमें अनलिमिटेड कॉल्स और 3600 एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा आपको फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक और अपोलो 24x7 सर्किल की मुफ्त मेंबरशिप मिलती है। 

Vi का 1799 रुपये का प्लान
वोडाफोन आइडिया का प्लान भी लगभग एयरटेल जैसा ही है। इसमें भी अनलिमिटेड कॉल्स, 24 जीबी डेटा और 3600 एसएमएस दिए जाते हैं। इसके साथ ही आपको Vi Movies & TV Basic का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।