एक साल तक नहीं कराना होगा रिचार्ज, मिलेगा 900GB से ज्यादा डेटा और फ्री कॉलिंग भी
लंबी वैलिडिटी वाले प्लान यूजर्स को आजकल काफी पसंद आ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vi) यूजर्स को 365 दिन की वैलिडिटी वाले कुछ...

इस खबर को सुनें
लंबी वैलिडिटी वाले प्लान यूजर्स को आजकल काफी पसंद आ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vi) यूजर्स को 365 दिन की वैलिडिटी वाले कुछ जबर्दस्त प्लान ऑफर कर रहे हैं। इन प्लान में 900GB से ज्यादा डेटा और फ्री कॉलिंग के साथ कई अडिशनल बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं इन तीनों कंपनियों में से कौन अपने यूजर्स को सबसे बेस्ट प्लान ऑफर कर रही है।
रिलायंस जियो का 2999 रुपये वाला प्लान
जियो का यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। कंपनी इस प्लान में डेली 2.5जीबी के हिसाब से टोटल 912.5GB डेटा ऑफर करती है। हर दिन 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में आपको देशभर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट्स में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है।
यह भी पढ़ें: Redmi Smart TV पर सबसे धांसू डील, मिलेगा 5 हजार रुपये तक का डिस्काउंट
एयरटेल का 2999 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में कंपनी 365 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 2जीबी डेटा देती है। इस हिसब से प्लान में मिलने वाला कुल डेटा 730जीबी हो जाता है। प्लान में आपको देशभर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। एयरटेल का यह ऐनुअल प्लान 30 दिन के अमेजन प्राइम वीडियो के फ्री ट्रायल के साथ आता है।
वोडाफोन-आइडिया का 3099 रुपये वाला प्लान
365 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में कंपनी रोज 1.5जीबी डेटा देती है। प्लान में आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी। प्लान की खास बात है कि कंपनी इसमें एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी फ्री दे रही है। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट में बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट शामिल है।
यह भी पढ़ें: सस्ते रिचार्ज की बारिश! ₹200 से सस्ते 10 प्रीपेड प्लान, भरपूर मिलेगा डेटा-कॉलिंग