फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सJio AirFiber से घर में लें 1Gbps तक की 5G स्पीड का मजा, सबसे सस्ता प्लान 599 रुपये का

Jio AirFiber से घर में लें 1Gbps तक की 5G स्पीड का मजा, सबसे सस्ता प्लान 599 रुपये का

जियो एयर फाइबर की मार्केट में एंट्री हो गई है। यह वायरलेस इंटरनेट सर्विस बिना ऑप्टिकल फाइबर 5G स्पीड ऑफर करती है। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। जियो एयर फाइबर के प्लान 599 रुपये से शुरू होते हैं।

Jio AirFiber से घर में लें 1Gbps तक की 5G स्पीड का मजा, सबसे सस्ता प्लान 599 रुपये का
Prashant Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 19 Sep 2023 01:35 PM
ऐप पर पढ़ें

Jio AirFiber लॉन्च हो गया है। कंपनी की यह नई इंटरनेट सर्विस 30Mbps से 1Gbps तक की स्पीड ऑफर करती है। जियो एयर फाइबर एक फिक्स्ड वायरलेस ऐक्सेस डिवाइस है। यह हॉटस्पॉट इंटरनेट सर्विस के जरिए घर और ऑफिस में 5G स्पीड देगा। जियो एयर फाइबर कंपनी के मौजूदा 5G नेटवर्क और वायरलेस टेक्नोलॉजी की मदद से हाई-स्पीड इंटरनेट ऑफर करेगा। यह एक प्लग एंड प्ले डिवाइस है और इसे किसी भी आम राउटर की तरह यूज किया जा सकता है। बाकी राउटर्स की तरह इसमें आपको वायर नहीं दिखेंगे। यह पूरी तरह वायरलेस है और आप घर में इसे कहीं भी रख सकते हैं। 

599 रुपये से शुरू होते हैं प्लान
कनेक्ट होने के बाद इसके सेटअप के लिए जियो ऐप की जरूरत पड़ेगी। ऐप में यूजर्स को जियो एयर फाइबर को सेट करने के लिए कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। यह डिवाइस 100 स्क्वेयर फीट के एरिया में हाई-स्पीड इंटरनेट ऑफर करता है। कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। रिपोर्ट की मानें तो यह 6 हजार रुपये के आसपास के प्राइस टैग के साथ आ सकता है। जियो एयर फाइबर के प्लान्स की बात करें तो ये 599 रुपये से 3,999 रुपये के बीच आते हैं। इनमें कंपनी 1Gbps तक की स्पीड, अनलिमिटेड डेटा और ओटीटी सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में। 

जियो एयर फाइबर का 599 रुपये वाला प्लान
कंपनी इस प्लान में 30Mbps की इंटरनेट स्पीड ऑफर कर रही है। प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इस प्लान को आप 6 और 12 महीने के लिए सब्सक्राइब करा सकते हैं। प्लान में डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव और जी5 के साथ 11 ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस दिया जा रहा है।

जियो एयर फाइबर का 899 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में 100Mbps की इंटरनेट स्पीड ऑफर की जा रही है। प्लान में आपको अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा मिलेगा। यह प्लान भी 6 और 12 महीने का सब्सक्रिप्शन ऑप्शन देता है। इसमें भी आपको सोनी लिन, डिज्नी+ हॉटस्टार और जी5 के साथ 11 ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा। 

जियो एयर फाइबर का 1199 रुपये वाला प्लान
कंपनी इस प्लान में 100Mbps  की इंटरनेट स्पीड और अनलिमिटेड डेटा दे रही है। प्लान 6 और 12 महीने के सब्सक्रिप्शन ऑप्शन के साथ आता है। इसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज्नी+ हॉटस्टार के साथ 13 ऐप्स का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।

जियो एयर फाइबर मैक्स का 1499 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में कंपनी 300Mbps की इंटरनेट स्पीड और अनलिमिटेड डेटा दे रही है। यह भी 6 और 12 महीने के सब्सक्रिप्शन ऑप्शन के साथ आता है। इसमें भी आपको नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और डिज्नी+ हॉटस्टार के साथ 13 ओटीटी ऐप फ्री मिलेंगे।

जियो एयर फाइबर मैक्स का 2499 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में आपको 500Mbps की स्पीड मिलेगी। प्लान अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है। यह 6 और 12 महीने के सब्सक्रिप्शन ऑप्शन में आता है। इसमें भी आपको नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार के साथ 13 ओटीटी ऐप का ऐक्सेस  मिलेगा।

जियो एयर फाइबर मैक्स का 3,999 रुपये वाला प्लान
कंपनी इस प्लान 1Gbps की इंटरनेट स्पीड दे रही है। यह प्लान अनलिमिटेड डेटा के साथ आता है। इसे आप 6 या 12 महीने के लिए सब्सक्राइब करा सकते हैं। प्लान में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और डिज्नी+ हॉटस्टार के साथ 13 ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस शामिल है। 

32MP सेल्फी कैमरा वाला मोटोरोला का नया फोन, मिलेगी सुपरफास्ट चार्जिंग

इन शहरों में शुरू हुई सर्विस
जियो एयर फाइबर सर्विस दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे में लाइव हो चुकी है। जियो एयर फाइबर को ऑनलाइन व ऑफलाइन बुक किया जा सकता है। 60008-60008 पर मिस्ड कॉल देकर या www.jio.com पर विजिट कर बुकिंग प्रक्रिया शुरु की जा सकती है। जियो स्टोर्स से भी जियो एयर फाइबर को खरीदा जा सकता है।