Hindi NewsGadgets Newsjio 509 plan and jio 799 plan offers 4gb and 5gb daily data know more details at jio com

Jio 509, 799 Plans:जियो 509 और 799 रुपये के प्लान्स के बारे में जानें

Jio best prepaid plans in hindi: टेलिकॉम सेक्टर में Reliance Jio साल 2016 में आई थी, इसके बाद से ही तमाम प्रीपेड प्लान्स पेश किए। वहीं, हाल ही में Jio ने पोस्टपेड प्लान्स भी...

लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Mon, 21 May 2018 08:26 PM
हमें फॉलो करें

Jio 509, 799 Plans: जियो के 509 और 799 रुपये के प्लान्स के बारे में जानें

1 / 3

Jio best prepaid plans in hindi: टेलिकॉम सेक्टर में Reliance Jio साल 2016 में आई थी, इसके बाद से ही तमाम प्रीपेड प्लान्स पेश किए। वहीं, हाल ही में Jio ने पोस्टपेड प्लान्स भी उतारा है। Reliance Jio के प्लान्स लॉन्च होने के बाद से अन्य टेलिकॉम कंपनियों को अपने प्लान्स के दाम बदलने पड़े। इसकी वजह से 4 जी रिचार्ज पैक भी पहले के मुकाबले काफी सस्ते हो गए हैं। वहीं, अब यूजर्स को कॉलिंग करने के पैसे भी नहीं देने पड़ते हैं और फ्री में ही अनलिमिटेड कॉलिंग के फायदे मिल जाते हैं।

Reliance Jio ने पिछले कुछ समय में कई प्लान्स बाजार में उतारे हैं। प्रीपेड प्लान्स की बात करें तो Reliance Jio के दो ऐसे प्लान्स आते हैं, जो यूजर्स के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। Jio के इन दोनों प्लान्स की कीमत 509 और 799 रुपये है। Jio 509 plans में यूजर्स को रोजाना 4 जीबी डाटा मिलता है। इसके अलावा Jio 799 plan में यूजर्स को रोजाना पांच जीबी डाटा मिलता है। आइए विस्तार से जानते हैं Jio 509 plan और Jio 799 Plan के बारे में

ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy A6+, A6, J8, J6 भारत में लॉन्च, जानिए क्या हैं फीचर्स

Jio 509 Plan

2 / 3

Jio 509 Plan प्रीपेड यूजर्स के लिए आता है। इसमें कंपनी कुल 112 जीबी डाटा हाईस्पीड के हिसाब से देती है। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की है और रोजाना 4 जीबी डाटा दिया जाता है। रोजाना डाटा खत्म होने के बाद यूजर्स को कम स्पीड में इंटरनेट मिलेगा। इसकी स्पीड 64केबीपीएस की होगी। 

Jio 509 plan में अनलिमिटेड कॉलिंग के भी फायदे मिलते हैं। यूजर्स लोकल और अनलिमिटेड कॉलिंग का आनंद उठा सकते हैं। वहीं, Jio 509 Plan में यूजर्स को Jio Apps के भी फायदे मिलते हैं।

Jio 799 Plan

3 / 3

Reliance Jio का एक और प्रीपेड प्लान आ रहा है। यह Jio 799 Plan है। इसमें Jio अपने यूजर्स को 140 जीबी डाटा दे रही है। वहीं, रोजाना पांच जीबी मिलेगा। Jio 799 Plan में यूजर्स को लोकल और एसटीडी कॉलिंग के फायदे भी मिलते हैं। जियो यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग का आनंद मुफ्त में उठा सकते हैं। वहीं, इसकी वैलिडिटी भी 28 दिनों की होती है।
 

ऐप पर पढ़ें