JIO यूजर्स के लिए बड़ी खबर, रोजाना मिल रहा है 2GB डाटा एकदम FREE
jio 2gb data free, jio, reliance jio: Reliance Jio यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है। कंपनी अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक ऑफर लेकर आई है। Jio के इस ऑफर के तहत प्रीपेड यूजर्स को रोजाना 2 जीबी 4 जी डाटा...
jio 2gb data free, jio, reliance jio: Reliance Jio यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है। कंपनी अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक ऑफर लेकर आई है। Jio के इस ऑफर के तहत प्रीपेड यूजर्स को रोजाना 2 जीबी 4 जी डाटा एकदम मुफ्त दिया जा रहा है। इस ऑफर का लाभ यूजर्स MyJio एप के जरिए से उठा सकते हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो, रिलायंस जियो यूजर्स के प्रीपेड प्लान पर ही ये अतिरिक्त डाटा मिलेगा। रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि Jio का यह प्लान 30 जुलाई को खत्म हो जाएगा। ऐसे में MyJio एप पर 30 जुलाई से पहले ही इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है।
हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि Jio का यह ऑफर सभी प्रीपेड यूजर्स के लिए है या फिर कुछ के लिए। बताया जा रहा है कि Jio का यह एड ऑन पैक है।
मालूम हो कि Jio ने हाल ही में Monsoon Hungama Offer पेश किया था। 20 जुलाई को शाम पांच बजकर एक मिनट से शुरू हुए Jio Phone Monsoon Hungama Offer के तहत, ग्राहक को महज 501 रुपये में Jio Phone मिल जाएगा। हालांकि, इसके लिए ग्राहक को अपना पुराना फीचर फोन वापस करना होगा। इस ऑफर का लाभ पास कि Jio रिटेल शॉप से उठाया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।