Hindi NewsGadgets Newsitel mobile business increases by 217 percent

आईटेल मोबाइल का कारोबार 217 फीसदी बढ़ा

वित्त वर्ष 2016-17 में भारतीय बाजार में नौ फीसदी हिस्सेदारी के साथ चीन की ट्रांसन होल्डिंग्स की आईटेल मोबाइल ने 217 फीसदी की वृद्धि दर हासिल की है। आईटेल मोबाइल ने भारतीय बाजार में 2016 के अप्रैल में...

आईटेल मोबाइल का कारोबार 217 फीसदी बढ़ा
नई दिल्ली, एजेंसी Sat, 17 Feb 2018 06:14 PM
हमें फॉलो करें

वित्त वर्ष 2016-17 में भारतीय बाजार में नौ फीसदी हिस्सेदारी के साथ चीन की ट्रांसन होल्डिंग्स की आईटेल मोबाइल ने 217 फीसदी की वृद्धि दर हासिल की है। आईटेल मोबाइल ने भारतीय बाजार में 2016 के अप्रैल में कदम रखा था।

ट्रांसन इंडिया के प्रबंध निदेशक माकोर् मा ने एक बयान में कहा, 'भारतीय बाजार में आईटेल मोबाइल की लगातार जारी सफलता का मुख्य कारण कंपनी की गतिशील विस्तार रणनीति है, जो प्रासंगिक समाधानों के माध्यम से मौजूदा बाजार की आवश्यकताओं को पूरा करने पर केंद्रित है।'

उन्होंने कहा, 'हम फीचर से भरपूर 4जी सक्षम स्मार्टफोन्स, विभिन्न सेवाओं के साथ ही मजबूत बिक्री बाद अनुभव प्रदान करने पर जोर दे रहे हैं।' साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) की नवीनतम रपट में कहा गया है कि 2017 में बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद इंटेल मोबाइल उन चुनिंदा मोबाइल ब्रांड्स में शामिल है, जिसमें मजबूत तेजी दर्ज की गई। ट्रांसन होल्डिंग्स के देश भर में 92,000 खुदरा दुकानें और 1,000 चैनल पार्टनर हैं।

ऐप पर पढ़ें