Hindi NewsGadgets Newsitel launched three budget phone

5,999 रुपये में आया डुअल रियर कैमरा वाला फोन

आईटेल ने तीन स्मार्टफोन पेश कर दिए हैं जो आईटेल ए45 (5999 रुपये), आईटेल ए22 (5499 रुपये) और आईटेल ए22 प्रो (6499 रुपये) हैं। आईटेल ए 45 में फुल स्क्रीन प्लस और डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।...

 5,999 रुपये में आया डुअल रियर कैमरा वाला फोन
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 21 Aug 2018 05:31 PM
हमें फॉलो करें

आईटेल ने तीन स्मार्टफोन पेश कर दिए हैं जो आईटेल ए45 (5999 रुपये), आईटेल ए22 (5499 रुपये) और आईटेल ए22 प्रो (6499 रुपये) हैं। आईटेल ए 45 में फुल स्क्रीन प्लस और डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। आईटेल ए 45 में 1.3 गीगा हर्ट्ज का प्रोसेसर है। यह फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी,  बाइक मोड के लिए स्मार्ट की और ओटीजी स्पोर्ट है। इस फोन में 5.45 इंच का एचडी प्लस है। साथ ही यह फोन 2700 एमएएच ली पोलिमर बैटरी पर चलता है। कैमरे की बात करें तो इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है जो सेल्फी के साथ आता है। डुअल रियर कैमरा कैमरा 5 एमपी और वीजीए है। इसमें बुका इफेक्ट भी है जिससे सटीक पोटर्टे शूट हो सकती है।

आईटेल ए 22
आईटेल ए22 में 5 इंच का ब्राइट डिस्प्ले है, जिससे आपको फिल्म देखते हुए थियेटर जैसा अनुभव होगा। आईटेल ए22 में 1 जीबी रैम, 8 जीबी रोम, 1.3 गीगा हर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर और एंड्रायड™ 8.1 गो एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें 2400 एमएएच की बैटरी है जो स्टैंड बाय में नौ दिन तक चलती है। फोन में दो माइक्रो सिम के स्लाट है। साथ ही ईयरफोन जैक 3.5 मिलीमीटर है। पीछे का 5 एमपी का फ्लैश युक्त कैमरा है और सामने 2 एमपी का कैमरा है । आईटेल ए 22 अलग-अलग बैकग्राउंड में साफ पिक्चरें खींचता है और इसमें मल्टीप्ल सीम मोड्स हैं। आईटेल ए 22 प्रो 6499 रुपए के दाम वाले ए22 प्रो में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और एंड्रायड™ 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम है। आईटेल ए22 में शक्तिशाली 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मैमोरी है। इसकी बदौलत फोन शानदार ढंग से काम करता है। इसकी 2400एमएएच की बैटरी है। इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा है और सामने की तरफ 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

आईटेल ए 22 प्रो
6499 रुपए के दाम वाले ए22 प्रो में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और एंड्रायड™ 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। आईटेल ए22 में शक्तिशाली 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मैमोरी है। इसकी 2400 एमएएच की बैटरी स्टैंड बाय में नौ दिन तक काम करती है। इसकी मेमोरी बढ़ाकर 32 जीबी तक की जा सकती है। कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 
 

ऐप पर पढ़ें