Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़IRCTC launches its online bus booking services here is how you can book tickets

IRCTC ने शुरू की नई सर्विस अब ट्रेन के साथ बस का टिकट भी कर सकेंगे बुक, जानिए तरीका

ट्रेन और फ्लाइट टिकट के बाद अब IRCTC से बस का टिकट भी बुक किया जा सकेगा। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए बस टिकट की बुकिंग शुरू कर...

 IRCTC ने शुरू की नई सर्विस अब ट्रेन के साथ बस का टिकट भी कर सकेंगे बुक, जानिए तरीका
Himani Gupta लाइव हिंदुस्तान , नई दिल्लीSat, 6 Feb 2021 04:50 PM
हमें फॉलो करें

ट्रेन और फ्लाइट टिकट के बाद अब IRCTC से बस का टिकट भी बुक किया जा सकेगा। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए बस टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है। इस सर्विस को देशभर में 29 जनवरी से ही लाइव कर दिया है। ये जानकारी IRCTC की ओर से शुक्रवार को दी गई। बुकिंग के दौरान ग्राहकों को बैंक और ई-वॉलेट डिस्काउंट भी मिलेगा। यानि अब यात्री एक जगह से ही रेल, फ्लाइट और बस की ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे। इसके लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी।

 

 

बस टिकट की बुकिंग के दौरान मिलेंगी ये सर्विसेज 
>> IRCTC से बस की टिकट बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आप IRCTC मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं। 
>> इसके अलावा आप www.bus.irctc.co.in वेबसाइट पर भी जा सकते हैं। 
>> यहां आप अपनी पसंद के हिसाब से सीट का चयन कर टिकट बुक कर सकते हैं। 
>> यह सर्विस देशभर में 22 राज्यों और 3 केन्द्र शासित प्रदेशों में उपलब्ध होगी। इसके लिए इन राज्यों को कवर करने वाले 50,000 से ज्यादा राज्य सड़क परिवहन और प्राइवेट बस ऑपरेटर्स के साथ साझेदारी की गई है। 
>> इस फीचर के जरिए यूजर्स रूट, सुविधाएं, रिव्यू, रेटिंग्स और बस की तस्वीर भी देख पाएंगे।
>> साथ ही बुकिंग के दौरान पिक-अप और ड्रॉप पॉइंट्स भी सेट कर पाएंगे। 

 

 

टिकट बुक करने का प्रोसेस  
>> IRCTC से बस का टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको www.bus.irctc.co.in की वेबसाइट पर जाना होगा। 
>> इसके बाद आपको अपनी डेस्टिनेशन सिलेक्ट करनी होगी। 
>> फिर डेट सिलेक्ट कर ये चेक करना होगा कि इस रूट पर कौन सी बस उपलब्ध हैं। 
>> इसके बाद बसों के ऑप्शन में से बस को चुनना होगा.
>> जिसके बाद आपको यात्रा की अवधि और बस का चलने का टाइम शो होगा। 
>> इसके साथ ही आपको टिकट की कीमत और कितनी सीट बचीं हैं यह जानकारी भी मिल जाएगी। 
>> सीट सिलेक्ट करने के बाद आपको प्रोसीड टू बुक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
>> जिसके बाद पेमेंट करने का पेज आएगा और पेमेंट करते ही आपकी बस टिकट बुक हो जाएगी।

 

ऐप पर पढ़ें