फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सबिक्री शुरू: पहली ही सेल में ₹13000 तक सस्ता मिल रहा iQoo 9T 5G फोन, इतनी रह गई कीमत

बिक्री शुरू: पहली ही सेल में ₹13000 तक सस्ता मिल रहा iQoo 9T 5G फोन, इतनी रह गई कीमत

iQoo 9T 5G आज Amazon पर पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। अच्छी बात यह है कि कूपन, बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस के बाद, पहली ही सेल में फोन को 13000 रुपये तक कम में खरीदा जा सकता है।

बिक्री शुरू: पहली ही सेल में ₹13000 तक सस्ता मिल रहा iQoo 9T 5G फोन, इतनी रह गई कीमत
Arpit Soniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 04 Aug 2022 12:43 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

iQoo ने इस हफ्ते की शुरुआत में भारत में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर iQoo 9T 5G को लॉन्च किया था। अब, अपने आधिकारिक लॉन्च के दो दिन बाद, फोन भारत में पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध है। अच्छी बात यह है कि कूपन, बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस के बाद, पहली ही सेल में फोन को 13000 रुपये तक कम में खरीदा जा सकता है। iQoo 9T 5G आज दोपहर 12 बजे से अमेजन इंडिया के माध्यम से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। फोन पर 2000 रुपये का अमेजन कूपन दिया जा रहा है। अमेजन कूपन और बैंक ऑफर के बाद फोन  शुरुआती की 43,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा। फोन दो कलर ऑप्शन लीजेंड और अल्फा में उपलब्ध है। चलिए डिटेल में बताते हैं ऑफर के बारे में सबकुछ...

iQOO 9T 5G की कीमत और ऑफर
जहां तक ​​कीमत का सवाल है, iQoo 9T 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज स्पेस वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है, जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है। सेल के एक हिस्से के रूप में, इच्छुक खरीदार जो अपने ICICI बैंक कार्ड का उपयोग करके स्मार्टफोन खरीदते हैं, उन्हें डिवाइस की खरीद पर 4,000 रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा ग्राहकों को 2000 रुपये का अमेजन कूपन भी दिया जा रहा है। अमेजन कूपन और बैंक ऑफर के बाद, iQoo 9T 5G के 8GB+128GB वेरिएंट की प्रभावी कीमत 43,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट की प्रभावी कीमत 48,999 रुपये हो जाएगी।

एकदम नए हो जाएंगे OnePlus के ये 17 पुराने फोन, कंपनी का ग्राहकों को बड़ा तोहफा

लेकिन ऑफर यही खत्म नहीं होगा। कंपनी अपने नए फोन पर एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। इच्छुक खरीदार जो एक्सचेंज ऑफर का विकल्प चुनते हैं, उन्हें पुराने नॉन-iQoo फोन को एक्सचेंज करने पर 5,000 रुपये और पुराने iQoo फोन को एक्सचेंज करने पर 7,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। इसके अलावा, कंपनी डिवाइस की खरीद पर 12 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई भी दे रही है। अगर फोन पर ICICI बैंक कार्ड, अमेजन कूपन और पूरे 7000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल जाए, तो फोन को 13000 रुपये तक कम में खरीदा जा सकता है।

iQOO 9T 5G स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो iQoo 9T 5G में 6.78-इंच का फुल HD+ Xensation Alpha E5 AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल, 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 1500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से लैस है जो 12GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज स्पेस के साथ है। यह एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड फनटच ओएस 12 चलाता है।

Flipkart-Amazon पर ये हैं 10 सबसे सस्ते 5G Smartphone; लिस्ट

कैमरे की बात करें तो, iQoo 9T 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50MP का प्राइमरी लेंस, 13MP का वाइड एंगल-मैक्रो लेंस और 12MP का पोर्ट्रेट-कम-टेलीफोटो लेंस होता है। आगे की तरफ इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। iQoo 9T 5G में 4700mAh की बैटरी है जो 120W फ्लैश चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है। यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि फोन मात्र 20 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें