Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iqoo 9 se 5g smartphone available with attractive offer and discount - Tech news hindi

5G फोन पर 19 हजार रुपये तक का फायदा, अमेजन पर मिल रहा तगड़ा ऑफर

अमेजन की लिमिटेड टाइम डील में आप iQOO 9 SE 5G को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में स्मार्टफोन की कीमत को आप 19 हजार रुपये तक और कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं डीटेल।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 28 March 2023 05:10 PM
हमें फॉलो करें

अमेजन पर जबर्दस्त लिमिटेड टाइम डील दी जा रही है। इस डील में आप 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले iQOO 9 SE 5G स्मार्टफोन को MRP से 23 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस फोन का MRP 39,990 रुपये है, लेकिन अमेजन की डील में यह 30,990 रुपये में आपका हो सकता है। बैंक ऑफर में इस फोन की कीमत को 3 हजार रुपये तक और कम किया जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर में इस फोन की कीमत 19 हजार रुपये तक और कम हो सकती है। पुराने फोन पर मिलने वाला एक्सचेंज बोनस उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगा। खास बात है कि इस फोन को खरीदने वाले यूजर्स को कंपनी 6 महीने के लिए स्पॉटिफाइ प्रीमियम का भी फ्री ऐक्सेस दे रही है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में कंपनी 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक का UFS 3.1 स्टोरेज दे रही है। आइकू का यह हैंडसेट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट पर काम करता है। डिस्प्ले के मामले में यह कई फ्लैगशिप डिवाइसेज को टक्कर देने का दम रखता है। फोन में आपको 6.62 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 300Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। 

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में आपको 4500mAh की बैटरी  मिलेगी। यह बैटरी 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस फोन में वाई-फाई, यूएसबी टाइप-C 2.0, OTG, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और ग्लोनास जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। 

(Photo: tgdd)

ऐप पर पढ़ें