200W की चार्जिंग वाला पावरफुल फोन, मिलेंगे 50MP के दो कैमरे, 2 दिसंबर को लॉन्च
200W की फास्ट चार्जिंग वाला iQOO 11 Pro स्मार्टफोन 2 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले इसके रेंडर और फुल स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल के दो कैमरे देने वाली है।

इस खबर को सुनें
iQOO 11 सीरीज का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। इस सीरीज के हैंडसेट्स को कंपनी 2 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है। आइकू 11 सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन- iQOO 11 और iQOO 11 Pro की एंट्री होगी। लॉन्च से पहले टिपस्टर ईशान अग्रवाल और 91 मोबाइल्स ने आइकू 11 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स और रेंडर्स को शेयर कर दिया है। शेयर किए गए रेंडर्स को देख कर कहा जा सकता है कि इस फोन में कंपनी स्लिम बेजल्स के साथ पंच-होल कटआउट वाला डिस्प्ले देगी। फोन का वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन राइट साइड में दिया गया है। फोन के प्रो वेरिएंट में कंपनी कर्व्ड एज वाला डिस्प्ले ऑफर करने वाली है।
फोन के रियर में आपको एलईडी फ्लैश के साथ रेक्टैंगुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा। यहां कंपनी एक लेजर ऑटोफोकस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दे सकती है। आइकू का यह फोन 50MP के मेन कैमरा और 200 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। आइए जानते हैं डीटेल।

मिलेंगे ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
ईशान अग्रवाल के अनुसार कंपनी इस फोन में 3200x1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का E6 AMOLED डिस्प्ले देने वाली है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। आइकू 11 प्रो 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। यह कन्फर्म हो चुका है कि प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट देखने को मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में तीन कैमरे मिलने की उम्मीद है। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और एक 13 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है।
108MP कैमरे के साथ आ रहा वनप्लस का नया स्मार्टफोन, कीमत भी कम
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4700mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 200 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। खास बात है कि कंपनी इस फोन में 50 वॉट का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दे रही है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Origin OS Forest कस्टम स्किन पर काम करेगा। बताते चलें कि कंपनी इस सीरीज को सबसे पहले चीन में लॉन्च करने वाली है।
(Photo: creativeblog007)