Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iPhone users doing this huge mistake by closing recent apps - Tech news hindi

iPhone यूजर्स अनजाने में कर रहे बड़ी गलती, 'खराब' हो रही बैटरी, जानें वजह

कहा जाता है कि स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए बेहतर होगा कि Recent ऐप्स को बंद कर दिया जाए। हालांकि आईफोन यूजर्स के लिए बेहतर होगा कि वे Recent ऐप्स को ज्यों का त्यों छोड़ दें।

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 19 June 2022 10:34 AM
share Share
Follow Us on
iPhone यूजर्स अनजाने में कर रहे बड़ी गलती, 'खराब' हो रही बैटरी, जानें वजह

अधिकतर आईफोन यूजर्स एक बड़ी गलती करते आ रहे हैं, जिसकी सीधा असर स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ पर पड़ता है। दरअसल, कहा जाता है कि अपने स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए बेहतर होगा कि हाल ही में इस्तेमाल किए गए ऐप्स को बंद कर दिया जाए। हालांकि, ऐसा गलत है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन यूजर्स के लिए बेहतर होगा कि वे Recent ऐप्स को ज्यों का त्यों छोड़ दें। 

दरअसल, अगर आप सारे ऐप्स को बंद कर देते हैं तो आपके आईफोन की बैटरी ज्यादा जल्दी खत्म हो जाएगा। ऐप्स बंद हो जाने के बाद, जब भी आप उन ऐप्स को इस्तेमाल करेंगे तो यह वह फिर से स्टार्ट होते हैं। इससे ऐप को लोड होने में ज्यादा समय लगता है। 

आईफोन को इसी तरह डिजाइन किया गया है कि ऐप्स को बार-बार Close न करना पड़े। एप्पल के मानें तो, आपके हाल ही में उपयोग किए गए ऐप बैकग्राउंड में बेहद सीमित काम करते हैं। आईफोन इन्हें स्टैंडबाय मोड में रखता है, जिससे आपको नेविगेट करने और मल्टीटास्क करने में मदद मिलती है। 

"आपको किसी ऐप को केवल तभी बंद करने के लिए मजबूर करना चाहिए जब वह रेसपॉन्स न कर रहा हो।" मशहूर गैजेट्स लेखक जॉन ग्रुबेर ने बताया, "आईफोन बैकग्राउंड ऐप्स को जाम कर देता है और ब्रैकग्राउंड इस्तेमाल पर लिमिट लगा देता है, जिससे उनके द्वारा इस्तेमाल हो रही रैम फ्री हो जाती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।