फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सiPhone 15 की Sale शुरू, आधी रात से ही स्टोर्स पर उमड़ी भीड़; मिल रहा ₹6000 तक सस्ता

iPhone 15 की Sale शुरू, आधी रात से ही स्टोर्स पर उमड़ी भीड़; मिल रहा ₹6000 तक सस्ता

iPhone 15 Sale live: iPhone लवर्स का इंतजार खत्म। नए iPhone 15 मॉडल आज से भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध हो गए हैं। नए आईफोन पर ऐप्पल 6000 रुपये तक का डिस्काउंट भी ऑफर कर रहा है। डिटेल

iPhone 15 की Sale शुरू, आधी रात से ही स्टोर्स पर उमड़ी भीड़; मिल रहा ₹6000 तक सस्ता
Arpit Soniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 22 Sep 2023 11:56 AM
ऐप पर पढ़ें

iPhone 15 Sale live: iPhone लवर्स का इंतजार खत्म। नए iPhone 15 मॉडल आज से भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। अच्छी बात यह है कि ऐप्पल इन पर 6000 रुपये तक का डिस्काउंट भी ऑफर कर रहा है। आईफोन 15 सीरीज के सभी मॉडल आज से फिजिकल स्टोर्स और ऐप्पल की आधिकारिक वेबसाइट दोनों पर ही खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

15 सितंबर से शुरू हुए थे प्री-ऑर्डर
ऐप्पल ने 15 सितंबर को भारत समेत 40 अन्य देशों में iPhone 15 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर शुरू किया था। आज से कंपनी इन प्री-ऑर्डर की शिपमेंट भी शुरू कर रही है। इन नए iPhones की सेल आज 40 से अधिक देशों में शुरू हो रही है, लेकिन मकाऊ, मलेशिया, तुर्की, वियतनाम समेत 17 अन्य क्षेत्रों के निवासियों को इन्हें खरीदने के लिए 29 सितंबर तक इंतजार करना होगा।

iPhone 15 सीरीज में चार मॉडल
बता दें कि iPhone 15 सीरीज में चार मॉडल iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं। iPhone 15 और iPhone 15 Plus तीन स्टोरेज ऑप्शन में आते हैं: 128GB, 256GB, और 512GB और कंपनी ने इन्हें पिंक, येलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर में लॉन्च किया है।

आईफोन 15 का पहला ग्राहक मुंबई से
Mumbai के BKC स्टोर के बाहर खड़े एक शख्स ने कहा कि "मैं कल दोपहर 3 बजे से यहां हूं। मैंने भारत के पहले ऐप्पल स्टोर पर पहला आईफोन पाने के लिए 17 घंटे तक कतार में इंतजार किया। मैं अहमदाबाद से आया हूं..."

इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत
iPhone 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है, iPhone 15 Plus की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये है जबकि iPhone 15 Pro की शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये और iPhone 15 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,59,900 रुपये है।

खुशखबरी: फिर सस्ता हुआ iPhone 14, यहां 26,499 रुपये में मिल रहा 128GB मॉडल

ऐप्पल साकेत के बाहर लंबी कतारें

ऐप्पल बीकेसी के बाहर लंबी कतारें

iPhone 15 मॉडल्स पर 6000 रुपये तक डिस्काउंट
ऐप्पल ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर नए और पुराने प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट भी दे रहा है। नीचें देखें लिस्ट

- iPhone 15: इसकी कीमत 79,900 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद यह 74,900 रुपये में मिलेगा।

- iPhone 15 प्लस: इसकी कीमत 89,900 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद यह 84,900 रुपये में मिलेगा।

- iPhone 15 Pro: इसकी कीमत 1,34,900 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद यह 1,28,900 रुपये में मिलेगा।

- iPhone 15 Pro Max: इसकी कीमत 1,59,900 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद यह 1,53,900 रुपये में मिलेगा।

- iPhone 14: इसकी कीमत 69,900 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद यह 65,900 रुपये में मिलेगा।

- iPhone 14 Plus: इसकी कीमत 79,900 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद यह 75,900 रुपये में मिलेगा।

- iPhone 13: इसकी कीमत 59,900 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद यह 56,900 रुपये में मिलेगा।

- iPhone SE: इसकी कीमत 49,900 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद यह 47,990 रुपये में मिलेगा।

- Apple Watch Series 9: इसकी कीमत 41,900 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद यह 39,400 रुपये में मिलेगी।

- Apple Watch Ultra 2: इसकी कीमत 89,900 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद यह 86,900 रुपये में मिलेगी।

- Apple Watch SE: इसकी कीमत 29,900 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद यह 28,400 रुपये में मिलेगी।

इन प्रोडक्ट्स पर भी मिल रही डिस्काउंट
आईफोन 15 सीरीज के अलावा, Apple iPads, MacBooks समेत अन्य प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट दे रहा है। आप iPad Pro मॉडल, iPad Air और विभिन्न iPad वर्जन पर 4,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। मैकबुक मॉडल जैसे मैकबुक एयर एम2 चिप, 13-इंच, 14-इंच और 16-इंच साइज में मैकबुक प्रो, मैक स्टूडियो, मैकबुक एयर एम1 चिप, आईमैक 24-इंच और मैक मिनी पर 8,000 रुपये तक की छूट है। ऐप्पल इनपर 3 और 6 महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई प्लान भी पेश कर रहा है। ग्राहक नए ऐप्पल डिवाइस के लिए अपने पुराने फोन का ट्रेड भी कर सकते हैं।

माधवन ने भी खरीदा मेड इन इंडिया आईफोन 15
अभिनेता, लेखक और निर्देशक आर माधवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर बताया कि उन्होंने नया डिवाइस खरीदा है और "मेड इन इंडिया आईफोन 15" के मालिक होने पर गर्व और उत्साह व्यक्त किया।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े