फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सiPhone 14 सीरीज पर जबर्दस्त डील, 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट, 3 सितंबर तक मौका

iPhone 14 सीरीज पर जबर्दस्त डील, 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट, 3 सितंबर तक मौका

फ्लिपकार्ट पर आजकल बिग बचत धमाल सेल चल रही है। इस सेल में आप आईफोन 14 सीरीज को 50 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में इनकी कीमत को 4 हजार रुपये तक और कम किया जा सकता है।

iPhone 14 सीरीज पर जबर्दस्त डील, 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट, 3 सितंबर तक मौका
Prashant Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 02 Sep 2023 11:43 AM
ऐप पर पढ़ें

iPhone लेने की सोच रहे हैं, तो अब देर करने से कोई फायदा नहीं है। फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग बचत धमाल सेल में आप iPhone 14 सीरीज के हैंडसेट्स- iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro Max और iPhone 14 Pro को 50 हजार रुपये तक की छूट (एक्सचेंज ऑफर) के साथ खरीद सकते हैं। खास बात है कि इस सेल में आईफोन 14 सीरीज के इन फोन्स पर आकर्षक बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है। 3 सितंबर तक चलने वाली इस सेल में आप इन आईफोन्स को आकर्षक नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं डीटेल। 

आईफोन 14 प्लस
ऐपल का यह फोन 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसका MRP 89,900 रुपये है। सेल में आप इसे 14 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 76,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन पर 50 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि फोन पर मिलने वाला एक्सचेंज डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन और ब्रैंड पर निर्भर करेगा। इस फोन में कंपनी 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है। 

आईफोन 14 प्रो मैक्स
फोन के 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट का MRP 1,39,900 रुपये है। इसे आप सेल में डिस्काउंट के बाद 1,27,999 रुपये में खरीद सकते हैं। HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 4 हजार रुपये तक का अडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 50 हजार रुपये तक कम कर सकते है। यह डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन और ब्रैंड पर निर्भर करेगा। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 48 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ दो 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे मिलेंगे। यह फोन A16 बायोनिक चिपसेट पर काम करता है। 

एक ही प्लान में डीटीएच, ओटीटी और 300Mbps की स्पीड, लैंडलाइन कनेक्शन भी

आईफोन 14 प्रो 
128जीबी वाले इस फोन पर सेल में 7 पर्सेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसका MRP 1,29,900 रुपये है, लेकिन अभी यह 1,19,999 रुपये में आपका हो सकता है। HDFC कार्ड यूजर्स को फोन पर 3 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा। यह फोन पर एक्सचेंज ऑफर में 50 हजार रुपये तक सस्ता हो सकता है। फोन में कंपनी 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दे रही है। इसका मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है।  

(Photo: phonearena)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें