फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सलपक लो डील: ₹17999 में iPhone 14 का 256GB मॉडल, नया मॉडल आने से पहले बड़ी छूट

लपक लो डील: ₹17999 में iPhone 14 का 256GB मॉडल, नया मॉडल आने से पहले बड़ी छूट

iPhone 14 Price Cut: 90 हजार एमआरपी वाला iPhone 14 का 256GB मॉडल, Flipkart पर 17,999 रुपये में मिल रहा है। इतनी कम कीमत में खरीदने के लिए आपको फोन पर मिल रहे ऑफर का लाभ लेना पड़ेगा।

लपक लो डील: ₹17999 में iPhone 14 का 256GB मॉडल, नया मॉडल आने से पहले बड़ी छूट
Arpit Soniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 26 Aug 2023 02:46 PM
ऐप पर पढ़ें

iPhone 14 Price Cut: iPhone 15 अगले महीने लॉन्च होने वाला है लेकिन नए मॉडल के आने पहले iPhone 14 भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। अगर आप भी iPhone 14 खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह आपके लिए एकदम सही समय हो सकता है। आप 20 हजार से कम भी iPhone 14 को अपना बना सकते हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं इस डील के बारे में सबकुछ...

20 हजार से कम में मिल रहा iPhone 14
यह हम आपको iPhone 14 के 256GB स्टोरेज वेरिएंट पर मिल रही डील के बारे में बता रहे हैं। दरअसल, Flipkart पर iPhone 14 का 256GB स्टोरेज वेरिएंट 77,999 रुपये में मिल रहा है। बता दें कि फोन की वास्तविक कीमत 89,900 रुपये है यानी फोन पर 11,901 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। 

कमाल का ब्रॉडबैंड: ₹474 माह में 300 Mbps स्पीड, 12 महीने की वैलिडिटी और 8 OTT भी

इतना ही नहीं, फ्लिपकार्ट आपको फोन पर 60,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रहा है। यानी अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है और आप उस पर पूरा एक्सचेंज बोनस प्राप्त करने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन की कीमत मात्र 17,999 रुपये (₹77,999 - ₹60,000) रह जाएगी, यानी फोन एमआरपी से पूरे 71,901 रुपये कम में आपका हो सकता है! है ना कमाल की डील!

अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक कार्ड है, तो आप 4 हजार रुपये तक का डिस्काउंट भी पा सकते हैं। खरीदारी करने से पहले बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर की डिटेल फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर जाकर अच्छी तरह से चेक कर लें। 

3 मिनट में बिके 2 लाख फोन, पहली ही सेल में OnePlus के इस नए फोन ने मचाया गदर

iPhone 14 5G में क्या खास
लुक्स की बात करें तो iPhone 14 दिखने में हूबहू iPhone 13 जैसा ही है। हालांकि, कंपनी ने नए आईफोन मॉडल को पहले से बेहतर कैमरा क्वालिटी और परफॉर्मेंस अपग्रेड के साथ लॉन्च किया है। iPhone 14, 5G को सपोर्ट करता है और इसमें 6.1-इंच OLED डिस्प्ले है। फोन में नीचे की तरफ चार्जिंग के लिए लाइटनिंग चार्जिंग पोर्ट है। iPhone 14 में सेल्फी कैमरा और फेस आईडी रखने के लिए नॉच है, हालांकि नॉच काफी पतला है। दूसरी ओर, iPhone 14 Pro मॉडल में एक डायनामिक आईलैंड नॉच है जो नोटिफिकेशन के आधार पर अपना साइज छोटा बड़ा कर लेता है। iPhone 14 में पीछे की तरफ 12-मेगापिक्सेल के दो रियर कैमरे (वाइड + अल्ट्रा-वाइड) हैं और सेल्फी के लिए भी 12 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। फोन के अन्य खास फीचर्स में वायरलेस चार्जिंग, iOS 17 (अपडेट के लिए एलिजिबल), एयरड्रॉप और अन्य ऐप्पल प्रोडक्ट्स के साथ कम्पैटिबिलिटी शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें