Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iphone 14 and iphone 14 plus available with discount of rupees 15000 - Tech news hindi

फ्लिपकार्ट की जबर्दस्त डील, iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर 15 हजार रुपये का डिस्काउंट

आईफोन 14 और 14 प्लस को आप 15 हजार रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं। यह धमाकेदार ऑफर फ्लिपकार्ट पर लाइव है। बैंक ऑफर्स के तहत इन आईफोन की कीमत को और कम किया जा सकता है। आइए जानते हैं डीटेल।

फ्लिपकार्ट की जबर्दस्त डील, iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर 15 हजार रुपये का डिस्काउंट
Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 Jan 2023 02:51 PM
हमें फॉलो करें

iPhone खरीदने की सोच रहे हैं, तो अब देर मत करिए। फ्लिपकार्ट पर इस समय iPhone 14 और 14 Plus 15 हजार रुपये की छूट के साथ उपलब्ध हैं। सेल में फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का अनलिमिटेड कैशबैक भी मिलेगा। आईफोन 14 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी शुरुआती कीमत (लॉन्च प्राइस) 79,900 रुपये थी, जो सेल में 65,999 रुपये हो गई है। बात अगर आईफोन 15 प्लस की करें, तो यह भी 512जीबी तक की इंटरनल मेमरी ऑप्शन के साथ आता। इसके बेस वेरिएंट का लॉन्च प्राइस 89,900 रुपये था, जो अब घट कर 74,999 रुपये हो गया है। 

आईफोन 14 और 14 प्लस के फीचर और स्पेसिफिकेशन
आईफोन 14 में आपको 6.1 इंच और आईफोन 14 प्लस में 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिलेगा। एचडीआर सपोर्ट के साथ आने वाले इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1200 निट्स का है। फोन में कंपनी फ्रंट कैमरा के लिए ट्रू टोन नॉच दे रही है। इसके अलावा इनमें आपको फेस आईडी सेंसर भी मिलेगा। ये दोनों आईफोन A15 बायोनिक चिपसेट पर काम करते हैं। ग्राफिक्स के लिए इनमें 5-कोर जीपीयू और 16-कोर एनपीयू दिया गया है। 

फोटोग्राफी के लिए इनमें एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड-ऐंगल सेंसर और एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर शामिल है। फोम का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइडेशन के साथ आता है।

सेल्फी की बात करें तो इनमें आपको ऑटोफोकस के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। ये आईफोन iOS 16 स्टेबल वर्जन आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करते हैं। कनेक्टिवविटी के लिए इनमें कंपनी 5G, वाई-फाई, ड्यूल सिम, ब्लूटूथ, जीपीएस और चार्जिंग के लिए लाइटिंग पोर्ट दे रही है। 

(Photo: Numerama)

ऐप पर पढ़ें