Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iphone 13 price cut in india get 128gb model in just rs 31000 via flipkart - Tech news hindi

फिर सस्ता हुआ iPhone 13, सिर्फ ₹31000 में मिल रहा 128GB मॉडल; पूरे 39 हजार की बचत

iPhone 13 सस्ता हो गया है! ऑफर के लाभ लेकर आप इसे एमआरपी से पूरे 39 हजार रुपये तक कम में खरीद सकते हैं। छूट के बाद 70 हजार के इस फोन की कीमत मात्र 30,999 रुपये रह जाएगी।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 19 March 2023 07:56 PM
share Share

iPhone 13 सस्ता हो गया है! जी हां, अगर आप भी ऐप्पल के इस पॉपुलर मॉडल को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो अब आपका यह सपना पूरा हो सकता है। वैसे तो अब बाजार ने नए iPhone 14 सीरीज मॉडल आ गए है लेकिन बावजूद इसके iPhone 13 का क्रेज कम नहीं हुआ है। नया मॉडल आने के बाद भी लोग पुराने iPhone 13 को धड़ल्ले से खरीद रहे हैं। अच्छी बात यह है कि iPhone 13 इस समय सबसे बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। ऑफर के लाभ लेकर आप इसे एमआरपी से पूरे 39 हजार रुपये तक कम में खरीद सकते हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं इस डील के बारे में सबकुछ...

एमआरपी से पूरे 39 हजार सस्ता iPhone 13
वैसे तो आईफोन 13 के सभी वेरिएंट पर डिस्काउंट मिल रहा है लेकिन यहां हम आपको iPhone 13 के बेस 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर मिल रहे ऑफर के बारे में बता रहे हैं। बता दें कि iPhone 13 128GB वेरिएंट की एमआरपी 69,900 रुपये है लेकिन आपको इतने पैसे खर्च नहीं करने हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि Flipkart पर ये मॉडल 6901 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मात्र 62,999 रुपये में मिल रहा है। इतना ही नहीं, फोन पर 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और 2,000 रुपये तक का बैंक ऑफर भी मिल रहा है।

मान लीजिए, अगर आप दोनों ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन की कीमत मात्र 30,999 रुपये (₹62,999 - ₹30,000 - ₹2,000) रह जाएगी! यानी एमआरपी से पूरे 38,901 रुपये कम में ये फोन आपको हो सकता है!

जानिए iPhone 13 और iPhone 14 में क्या अंतर है

iPhone 13 की खासियत
ऐप्पल आईफोन 13 फुल-एचडी + रिजॉल्यूशन के साथ 6.1 इंच के सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें प्रोटेक्शन के लिए ऐप्पल का सेरामिक शील्ड ग्लास लगा है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सेल मेन लेंस और 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा सिस्टम है। रियर कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है और इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट है। इसमें सिनेमैटिक मोड, स्लो-मो और टाइमलैप्स जैसे फीचर भी हैं। फ्रंट में सेल्फी लेने के लिए इसमें 12 मेगापिक्सेल का सिंगल कैमरा है। फोन ऐप्पल A15 बायोनिक चिपसेट से लैस है, जिसे 4GB रैम और 128GB बेस स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह वायर्ड के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग के लिए 3420mAh की बैटरी पैक करता है। डिवाइस को आईओएस 15 के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन यह नए आईओएस 16 में अपग्रेड करने के लिए एलिजिबल है।

iPhone 14 की खासियत
ऐप्पल आईफोन 14 6.1-इंच सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले के साथ आता है। फोन की स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 2532x1170 पिक्सल है। स्मार्टफोन सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन के साथ आता है और स्पिल और स्प्लैश रेजिस्टेंट हैं। डिवाइस को पॉवर देने वाला ऐप्पल A15 बायोनिक चिपसेट है जिसे 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ जोड़ा गया है। खरीदार आईफोन 14 के कई कलर वेरिएंट में से चुन सकते हैं।

कैमरा के लिए, हैंडसेट में 12 मेगापिक्सेल का प्राइमरी लेंस होता है। फोन में एक नया 12 मेगापिक्सेल का फ्रंट ट्रूडेप्थ कैमरा भी है। ऐप्पल स्मूद वीडियो के लिए एक नया एक्शन मोड प्रदान करता है जो वीडियो को क्रिया के बीच में कैप्चर किए जाने पर शेक, मोशन और वाइब्रेशन को एडजस्ट करता है। इसके अतिरिक्त, इन स्मार्टफोन्स में एक सिनेमैटिक मोड है जो यूजर्स को 30 एफपीएस और 24 एफपीएस पर 4k वीडियो कैप्चर करने की अनुमति देता है।

ऐप्पल iPhone 14 सैटेलाइट के माध्यम से क्रैश डिटेक्शन और इमरजेंसी एसओएस से लैस है लेकिन अभी केवल यूएस और कनाडा के लिए है। आईफोन पर क्रैश डिटेक्शन एक गंभीर कार दुर्घटना का पता लगा सकता है और इमरजेंसी सर्विसेज को कॉल कर सकता है। अच्छी बात यह है कि यह एक 5G स्मार्टफोन है, और आप इस पर Airtel और Jio दोनों की 5G सर्विस इस्तेमाल कर सकेंगे। ऐप्पल ने भारत में आईफोन के लिए iOS 16.2 अपडेट रोल आउट किया था जिससे वे भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटरों के 5G नेटवर्क से कनेक्ट हो सके। ध्यान दें कि यह केवल iPhone 12, iPhone 13 और iPhone 14 सीरीज के आईफोन ही 5G सपोर्ट करते हैं। अन्य iPhones में 5G मॉडेम नहीं है इसलिए वे 5G को सपोर्ट नहीं कर सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें