Hindi NewsGadgets NewsIntex ELYT e6 launched with 4000mAh battery

Intex ELYT e6 हुआ लॉन्च, 4000mAh बैटरी के साथ फोन में होंगे ये फीचर

भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने अपना नया एलीट ई6 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह हैंडसेट एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 6,999 रुपये में मिलेगा। फोन की बिक्री 15 दिसंबर से...

Intex ELYT e6 हुआ लॉन्च, 4000mAh बैटरी के साथ फोन में होंगे ये फीचर
लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीTue, 12 Dec 2017 05:01 PM
हमें फॉलो करें

भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने अपना नया एलीट ई6 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह हैंडसेट एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 6,999 रुपये में मिलेगा। फोन की बिक्री 15 दिसंबर से शुरू होगी।

Intex ELYT e6 के स्पेसिफिकेशन
इंटेक्स के इस नए स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी रिजॉल्यूशन वाला 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है। फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर पर काम करता है। यूजर को इसमें 3 जीबी रैम 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

कैमरा और बैटरी
इंटेक्स के इस नए स्मार्टफोन में शानदार कैमरा और बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 4000 एमएएच की दमदार बैटरी और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा, जो एलईडी फ्लैश से लैस होगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल करने वालों के लिए इसके फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल कैमरा होगा।

ऐप पर पढ़ें